सिटी पोस्ट लाइव : पुलिस जिसके ऊपर शराबबंदी को सफल बनाने की जिम्मेवारी है, उनके ही लोग शराबबंदी को पलीता लगाने में सबसे आगे हैं. पटना में पुलिस ने एक दरोगा के बेटे को शराब पार्टी करते गिरफ्तार किया है. उत्तरी मंदिरी में सोमवार की देर रात शराब पार्टी करते तीन लोगों को बुद्धा कॉलोनी थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. थानेदार कैसर आलम के अनुसार उन्हें अजय कुमार अरुण के मकान में शराब पार्टी चलने की सूचना मिली थी. पुलिस ने वहां छापेमारी कर किरायेदार विद्यासागर और उसके दोस्त दीपक व मनवेल किस्कु को गिरफ्तार कर लिया. विद्यासागर एक दवा कंपनी का एमआर है. जहानाबाद का रहने वाला दीपक कुमार केनरा बैंक में है और उसके पिता बिहार पुलिस में दारोगा हैं.
मनवेल किस्कु जमुई का रहने वाला और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में सहायक के पद पर पदस्थापित है. विद्यासागर के कमरे से पुलिस ने शराब की छह खाली बोतलें, कई ग्लास और शराब की 25 बोतलें बरामद कीं. थानेदार के अनुसार सभी की मेडिकल जांच कराने के बाद जेल भेंज दिया गया है. पूछताछ में विद्यासागर ने पुलिस को बताया कि वह लोकल धंधेबाजों से शराब खरीदता था.जांच में खुलासा हुआ है कि विद्यासागर दवा कंपनी में काम करने के साथ ही शराब का भी धंधा करता था. वह अपने कमरे में भी लोगों को बिठाकर शराब पिलाता था.
Comments are closed.