City Post Live
NEWS 24x7

नवादा : वन विभाग द्वारा घर के पास खोदे गए ट्रंच में डुबने से बच्चे की हुई मौत

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बकसौती पंचायत के ढकनी गांव टोला पदुविगहा में वन विभाग द्वारा घर के समीप खोदे गए ट्रंच में रविवार की देर शाम एक बच्चे के डुबने से मौत हो , बच्चे कि पहचान ढकनी गांव टोला पदुविगहा निवासी नरेश राम के एक वर्षिय पुत्र शिवराज कुमार का रूप में किया गया। ग्रामीण द्वारा घटना की जानकारी थाना को फोन कर दिया गया। घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष डॉ नरेन्द्र प्रसाद ने सोमवार की सुबह एएसआई शिवजी मांझी तथा पुलिस बल को भेज कर घटना की जायजा लिया।

एएसआई शिवजी मांझी ने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया। बच्चे की अचानक मौत हो जाने से मां व परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं मृतक बच्चे की मां रेणु देवी तथा चाची कांति देवी ने बताई की साम को हमलोग घर में खाना बना रहे थे बच्चे दरवाजा पर खेल रहा खेलने के दौरान बच्चा घर के पास वन विभाग द्वारा खोदा गया ट्रंच में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। हमलोग दरवाजा पर बच्चा को नहीं देखा तो खोजबीन करने लगा तो देखते हैं बच्चा गढ़ा में गिरा है उसे जब बाहर निकाला तब तक बच्चा मर चुका था।

वहीं मौके पर उपस्थित कई ग्रामीणों ने बताया की वन विभाग कर्मी को घर के पास गढ़ा खोदने से मना करने के बाद भी जबरन हमलोग के घर के सामने छः फीट गहरा ट्रंच खोद दिया। जो हमलोगों के लिए घातक बना हुआ है, दरवाजे के नजदीक गढ़ा रहने के कारण आज बच्चे की मौत गढ़ा में डुबने से हो गया। इससे पहले दो दिन पुर्व भी एक बछड़े तथा दो बकरी का मौत ट्रंच में गिरने से हो गया। वहीं ग्रामीणों ने वन विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा की वनविभाग की मनमानी के कारण बच्चे की मौत हुई। वहीं बीडीओ कुंज बिहारी सिंह ने बताया कि कागजी कारवाई करने के बाद मृतक बच्चे की परिजन को आपदा के तहत मिलने वाले मुआवजे दिया जाएगा।

नवादा से दिनेश गुप्ता के साथ कन्हाई चौधरी कि रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.