City Post Live
NEWS 24x7

किराए का मकान लेने के बहाने घर में घुसे बदमाशों ने परिवार को बंधक बना लूटा, जांच में जुटी पुलिस

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के सर्वोदय नगर में लूट की एक अनोखी वारदात देखने को मिला है. किराए लेने के बहाने आए बदमाशों ने घर में सभी सदस्यों को बंधक बनाकर के घर मालिकन से करीब एक लाख के गहने लूट कर फरार हो गया. गृहस्वामी साधु शरण प्रसाद की पत्नी सुनंदा भारती ने बताया कि चार बदमाश चेहरे पर नकाब लगाए हुए किराए पर रूम लेने आए.

4 बदमाशों में दो बदमाश 2 दिन पूर्व भी 500 किराए पर रूम लेने के लिए एडवांस देकर चले गए थे. जब उनसे आधार कार्ड के लिए बात किया गया, तो उन्होंने कहा कि 2 दिन बाद आकर 2 महीने का किराया दे देंगे और उसी समय आधार कार्ड भी दे देगें. जाते जाते फोन नंबर भी ले गया था. आज 12 बजे के करीब घर के नीचे से बदमाशों ने फोन किया. जिसके बाद रूम देखने के लिए 2 बदमाश छत पर चढ़ गया, और 2 बदमाश घर के बाहर रह गए. बदमाशों ने घर के सभी कमरों को बाहर से लॉक कर दिया था. सुनंदा भारती अकेले छत पर बदमाशों को किराए का रूम दिखा रही थी.

तभी एक बदमाश ने सुनंदा भारती का मुंह बंद कर दिया और गले में लटका चैन और मंगलसूत्र को छीन कर उन्हें बाथरूम में बंद कर दिया. छीना झपटी में महिला चोटिल भी हो गई. बदमाश जाते जाते महिला का मोबाइल भी अपने साथ ले गया. महिला द्वारा शोर मचाए जाने पर बदमाश मौके से फरार हो गए. जिसके बाद उनकी बेटी को कुछ अनहोनी की आशंका हुआ. जब उसने नीचे कमरे का गेट खोलने की कोशिश की तो कमरा बाहर से बंद पड़ा था.

जिसके बाद सुनंदा भारती की बेटी ने पड़ोस में फोन कर कमरे को बाहर से खुलवाया जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ. उनका पति बिहारशरीफ के निजी क्लीनिक में कंपाउंडर का काम करते है. घर में पुरुष सदस्य नहीं रहने के कारण बदमाशों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुँचे दीपनगर थानाध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक़ घटना ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है जल्द ही खुलासा कर लिया जाएगा.

नालंदा से मो महमूद आलम की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.