City Post Live
NEWS 24x7

पलिया गांव कांड पर बोली मायावती, दलितों पर हुए अत्याचार को लेकर सरकार करे कार्रवाई

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव, लखनऊ: उत्तर प्रदेश में जनपद आजमगढ़ के पलिया गांव में दलितों के साथ हुई घटना को बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने संज्ञान लिया है। उन्होंने ट्वीट के माध्यम से सरकार को इस घटना का संज्ञान लेकर कार्रवाई की अपील की है। पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने मंगलवार को सोशल मीडिया में ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि, आजमगढ़ पुलिस द्वारा गांव के पीड़ित दलितों को न्याय देने की बजाए उन पर ही अत्याचारियों के दबाव में आकर खुद भी जुल्म-ज्यादती कर उन्हें आर्थिक नुकसान पहुंचा, जो कि अति शर्मनाक है। सरकार से इस घटना को शीघ्र संज्ञान लेकर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की अपील की है। उनकी आर्थिक भरपाई करें।

मायावती ने आगे लिखा कि, पलिया के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। दलितों के उत्पीड़न की इस ताजा घटना की गम्भीरता को देखते हुए बहुजन समाज पार्टी का प्रतिनिधि मंडल पीड़ितों से मिलेगा।

उल्लेखनीय है कि बीती 29 जून को, पलिया गांव में छेड़छाड़ की एक घटना की जांच करने दो पुलिस वाले पहुंचे थे। आरोप है कि उन्होंने प्रधान को थप्पड़ मार दिया। जब प्रधान पक्ष से कुछ लोगों ने पुलिसकर्मियों से मारपीट की। इसके बाद रात में दबिश देने पहुंची पुलिस ने जेसीबी से मुन्ना पासवान और पासी समाज के कुछ मकानों में को तोड़ दिया। घर की महिलाओं के जेवर और कीमती सामान लूट ले गए। ग्रामीणों ने पुलिस पर महिलाओं के साथ अभद्रता करने का भी आरोप लगाया है।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.