City Post Live
NEWS 24x7

धनबाद, बोकारो, चतरा, दुमका, पाकुड़, रामगढ़ और कोडरमा के उपायुक्त बदले

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड में आज बड़े पैमाने पर पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों का स्थानांतरण और पदस्थापन हुआ है। कई जिलों के एसपी के साथ ही धनबाद, बोकारो, चतरा और पाकुड़ समेत सात जिलों के उपायुक्त भी बदल गये है।

कार्मिक विभाग द्वारा सोमवार को जारी अधिसूचना के अनुसार मेदिनीनगर नगर निगम के नगर आयुक्त दिनेश प्रसाद को विशेष सचिव उच्च शिक्षा बनाया गया है, जबकि बोकारो के उपायुक्त राजेश सिंह को विशेष सचिव कृषि पशुपालन विभाग, धनबाद के उपायुक्त उमाशंकर सिह को अभियान निदेशक, एनआरएचएम, अपर सचिव गृह विभाग ए दोड्डे को निदेशक समाज कल्याण , दुमका की उपायुक्त राजेश्वरी बी को सीईओ झारखंड राज्य आजीविका संवर्धन सोसायटी बनाया गया है और उन्हें अपने कार्यां के साथ झारखंड मेडिकल एंड हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट एंड प्रोक्यूरमेंट कॉरपोरेशन लि. का प्रबंध निदेशक का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। एनआरएचएम के अभियान निदेशक रविशंकर शुक्ला को दुमका को उपायुक्त बनाया गया है, वहीं रामगढ़ के उपायुक्त संदीप सिंह को धनबाद का उपायुक्त बनाया गया है। कोडरमा के उपायुक्त रमेश गोरख को प्रबंध निदेशक झारखंड राज्य कृषि विपणन पर्षद के पद पर पदस्थापित किया गया है। चतरा के उपायुक्त दिव्यांशु झा को अगले आदेश तक प्रबंध निदेशक झारक्राफ्ट बनाया गया है और निदेशक हस्तकरघा, रेशम एवं हस्तशिल्प का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।पाकुड़ के उपायुक्त कुलदीप चौधरी को बोकारो का उपायुक्त बनाया गया है, जबकि मनरेगा आयुक्त वरूण रंजन को पाकुड़ का नया उपायुक्त बनाया गया है।

 

हजारीबाग की नगर आयुक्त माधवी मिश्रा को रामगढ़ का उपायुक्त, संयुक्त सचिव आदित्य रंजन को कोडरमा का उपायुक्त, उपविकास आयुक्त गोड्डा अंजली यादव को चतरा का उपायुक्त, अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था रांची लोकेश मिश्रा को उपविकास आयुक्त कोडरमा, अपर जिला दंडाधिकारी धनबाद चंदन कुमार को उपविकास आयुक्त गोड्डा, संयुक्त सचिव स्कूली शिक्षा गरिमा सिंह को नगर आयुक्त हजारीबाग नगर निगम, संयुक्त सचिव वित्त मेघा भारद्वाज को डीडीसी पलामू, धालभूम के एसडीओ नितीश कुमार सिंह को पर्यटन निदेशक एसडीओ रांची उत्कर्ष गुप्ता को अपर जिला दंडाधिकारी रांची, अनुमंडल पदाधिकारी बरही कुमार ताराचंद को अपर जिला दंडाधिकारी धनबाद, एसडीओ रामगढ़ कीर्ति श्री को निदेशक बियाडा, एसडीओ गिरिडीह को क्षेत्रीय निदेशक आयडा, एसडीओ बुंडू समीरा एस को नगर आयुक्त मेदिनीनगर नगर निगम, प्रतीक्षारत दीपक कुमार दूबे को एसडीओ रांची सदर, दिलीप प्रताप सिंह को एसडीओ चास, सैय्यद रियाज अहमद को एसडीओ खूंटी, सौरभ कुमार को एसडीओ मधुपुर, मो0 जावेद हुसैन को एसडीओ रामगढ़ और संदीप कुमार को एसडीओ धालभूम के पद पर पदस्थापित किया गया है।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.