City Post Live
NEWS 24x7

महीने में एक बार सीसीआई का विजिट करें सीडीपीओः उपायुक्त

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: महिला एवं बाल कल्याण से संबंधित योजनाओं, महिला हेल्पलाइन, संप्रेक्षण गृह, स्टेट रिसोर्स सेंटर, वृद्धाश्रम से संबंधित समीक्षा बैठक आज आयोजित की गयी। बैठक में उपायुक्त  छवि रंजन ने रिमांड होम की सुरक्षा, प्लेस ऑफ सेफ्टी निर्माण, 18 वर्ष से अधिक उम्र के किशोरों के स्थानांतरण, जेजेबी को बाहर संचालित करने, डॉक्टरों मनोचिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति, भवन की मरम्मती एवं सुसज्जीकरण, कौशल प्रशिक्षण, वृद्धाश्रम के संचालन आदि की विस्तार से समीक्षा की।

 

बैठक के दौरान सबसे पहले उपायुक्त ने पोक्सो एक्ट से जुड़े मामलों की समीक्षा की। सदस्य, बाल कल्याण आयोग श्रीमती तनुश्री से उपायुक्त द्वारा पोक्सो एक्ट से जुड़े मामलों की विस्तार से जानकारी ली गयी। उपायुक्त ने विभिन्न मामलों की अद्यतन स्थिति और उसमें की गयी कार्रवाई की रिपोर्ट फॉर्मेट बनाकर उपलब्ध कराने का निदेश समाज कल्याण पदाधिकारी को दिया। लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त जल्द से जल्द मामलों के निराकरण करने का निर्देश दिया।

 

जेजेबी को बाहर संचालित करने को लेकर उपायुक्त ने प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट, जेजेबी रांची से आवश्यक जानकारी ली। जेजेबी का संचालन रिमांड होम परिसर से बाहर शुरु होने तक उपायुक्त ने किसी का भी वाहन अंदर नहीं आने का निदेश दिया। पिछले दिनों रिमांड होम में हुई घटनाओं पर कड़ी नाराजगी जताते हुए उपायुक्त ने प्रतिबंधित वस्तु जैसे मोबाइल इत्यादि की बरामदगी को लेकर बच्चों से मिलने आने वालों की मुस्तैदी से जांच का निदेश दिये।

 

उन्होंने कहा कि बच्चों से मिलने आनेवाले मोबाइल आदि प्रतिबंधित वस्तु लेकर बच्चों से न मिलें, इसे हर हाल में सुनिश्चित करें। 16-18 वर्ष के किशोरों के लिए प्लेस ऑफ सेफ्टी निर्माण को लेकर भी उपायुक्त ने बैठक के दौरान जानकारी ली और जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निदेश दिये।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.