सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की राजनीति में अपना दमखम दिखाने के बाद अब सन ऑफ़ मल्लाह, वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री मुकेश सहनी की योजना उत्तर -प्रदेश में अपना दमखम दिखाने की है. चुनाव की तैयारी में उत्तर प्रदेश के दौरे पर निकले मुकेश सहनी ने कहा कि मैं बाजीगर हूं. बिहार में विधानसभा चुनाव में खुद हारे, फिर भी मेरे सिर पर ताज सजा. उन्होंने कहा कि वीआईपी आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव पूरी तैयारियों के साथ लड़ेगी. 25 जुलाई को पूर्व सांसद फूलन देवी के शहादत दिवस पर प्रदेश में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
शनिवार को लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुकेश सहनी ने कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव के लिहाज से सभी 403 सीटों पर हमारी नजर है.लेकिन, 160 सीटों पर निषाद मतदाता निर्णायक भूमिका में हैं. वहां हमारी विशेष तैयारी होगी. 25 जुलाई को ही सभी 18 मंडलों में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पार्टी कार्यालय का औपचारिक उद्घाटन किया जाएगा. मुकेश सहनी के साथ वीआईपी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी लौटनराम निषाद, विधायक स्वर्णा सिंह, मिश्रीलाल यादव, मुसाफिर पासवान, राजू सिंह और देवज्योति भी प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद थे. mukesh sahani ने कहा कि निषाद समाज को अनुसूचित जाति की सूची में शामिल करवाने लिए दिल्ली में भी हमारी पार्टी का सांसद होना जरूरी है.
Comments are closed.