सिटी पोस्ट लाइव: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज महेश्वर सिंह को आरजेडी की सदस्यता ग्रहण करवाई. इस दौरान तेजस्वी यादव काफी आक्रामक अंदाज में दिखे. उन्होंने एक बार फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जबरदस्त हमला बोल दिया है. साथ ही उन्होंने ने फिर से सरकार गिरने की बात कही है. महेश्वर सिंह को सदस्यता ग्रहण दिलवाने के बाद उन्होंने कहा कि, वह काफी अनुभवी नेता हैं. आरजेडी में रह कर भी वे अच्छा काम करेंगे. साथ ही तेजस्वी यादव ने उन्हें पार्टी में शामिल होने के लिए धन्यवाद भी किया.
वहीं, सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि, इस सरकार का गिरना तय है. साथ ही रोजगार देने को लेकर युवाओं के साथ धोखा करने का आरोप लगाया है. कहा कि, STET का मामला नया है. साथ ही मदन सहनी द्वारा इस्तीफे की पेशकश और उनके द्वारा दिए गए बयानों का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि, मदन सहनी ने जो कुछ भी कहा है वह बिल्कुल सही कहा है. भ्रष्ट अधिकारी मंत्री और विधायक पर ज्यादा हावी हैं.
साथ ही उन्होंने शिक्षा व्यवस्था को चौपट करने का भी आरोप लगाया. तेजस्वी यादव ने जनता दरबार को लेकर भी हमला बोला है. उन्होंने नीतीश कुमार को गांव और कस्बों में जाकर वहां की स्थिति को देखने और उन्हें सुविधाएं देने की हिदायत भी दी है. फिलहाल, तेजस्वी यादव 5 जुलाई को राजद के 25वें स्थापना दिवस को लेकर भी काफी तैयारियां कर रहे हैं. लगातार विधायकों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उन्हें दिशा-निर्देश दे रहे हैं.
Comments are closed.