सिटी पोस्ट लाइव: बिहार सरकार के समाज कल्याण के मंत्री मदन सहनी ने कुछ दिन दिन पहले ही अपने इस्तीफे की पेशकश की थी. जिसके बाद से बिहार की सियासत में गहमा-गहमी का माहौल उत्पन्न हो गया है. हर तरफ इसी के चर्चे हो रहे हैं और नेताओं के बीच भी इसको लेकर वार-पलटवार जारी है. इसी क्रम में अब खबर आ रही है कि, समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करेंगे.
इस दौरान वे अपने इस्तीफे को लेकर ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ चर्चा करेंगे और इस्तीफ़ा देने को लेकर फैसला करेंगे. जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को जदयू विधायक शशिभूषण हजारी के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मदन सहनी दरभंगा में थे. उन्होंने बताया कि वे शनिवार को पटना लौटेंगे और मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी बातों को रखेंगे और इसके बाद ही इस्तीफा देने का अंतिम निर्णय लेंगे.
साथ ही उनका कहना था कि, 134 बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ) पिछले तीन साल से एक ही स्थान पर पदस्थापित हैं, ऐसे में सिर्फ 18 सीडीपीओ के स्थानांतरण का निर्णय क्यों और किस आधार पर लिया गया. यह मनमानी व तानाशाही नहीं तो और क्या है. बता दें कि, इससे पहले भी उन्होंने कहा था कि, अफसर किसी भी विधायक या मंत्री की बात ही नहीं सुनते हैं. ऐसे में इस्तीफ़ा देने के अलावे कोई रास्ता ही नहीं बचा है.
Comments are closed.