City Post Live
NEWS 24x7

राज्यपाल जितना जल्दी हो सकें, जांच करा लें: सरयू राय

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: निर्दलीय विधायक सरयू राय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जमशेदपुर के कुछ  रघुवर वादी नेताओं ने आज राज्यपाल  से मिलकर उनके ऊपर आरोप लगाया है कि खाद्य आपूर्ति मंत्री रहते हुए उन्होंने बहुत घोटाले किए हैं। उन्होंने राज्यपाल  से मांग की कि जितना जल्दी हो इसकी जांच करा लें एवं राज्य के मुख्यमंत्री एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव से मांग है कि राजपाल को जो ज्ञापन दिया गया है वह आपके पास आता है तो जितना जल्दी हो इसके बारे में वस्तु स्थिति आप राज्यपाल  को बता दीजिए, जांच रिपोर्ट उन्हें दे दीजिए।

 

सरयू राय ने अपनी तरफ से यह प्रस्ताव दिया कि भाजपा के  3 बड़े नेता हैं   अर्जुन मुंडा,   बाबूलाल मरांडी और   दीपक प्रकाश ये तीनों मिलकर एक साथ जाएं या किसी एक को अधिकृत कर के अलग-अलग से इस मामले की जांच करा लें। वे जांच के लिए तैयार होते हैं तो वे खाद्य आपूर्ति विभाग के मंत्री  से आग्रह करेंगे वे  इस मामले से संबंधित फाइल विभाग में पड़ी है, उस फाइल को इनको दिखा दीजिए। इनको सह सम्मान कार्यालय में बुलाइये और इन्हें पूरी फाइल दिखा दीजिए, ताकि यह जांच कर लें।

 

सरयू राय ने दूसरा प्रस्ताव दिया कि  इस मामले को सीबीआई को दे दें। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह  हैं, भारतीय जनता पार्टी के नेता हैं वे उनसे कहे एवं वे भी उन्हें लिखित दे देंगे, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी के कुछ भारी-भरकम नेताओं ने मेरे पर आरोप लगाया है  इसकी जांच सीबीआई से करा दे।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.