सिटी पोस्ट लाइव: कल बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी के द्वारा दिए गए इस्तीफे और भाजपा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू के द्वारा सरकार पर लगाये गए आरोप के बाद से ही सियासत में उथल-पुथल शुरू हो गयी है. सत्ता पक्ष लगातार विपक्ष की ओर से घिरते जा रहे हैं. इसी क्रम में अब कांग्रेस ने भी सत्ता पक्ष पर हमला कर दिया है. दरअसल, कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौर ने ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू द्वारा लगाये गए आरोप को लेकर कहा कि यह चीज तो वह 16 वर्ष पहले से ही बोल रहे हैं कि बिहार में ट्रांसफर पोस्टिंग का खेल चल रहा है.
ऐसे में एक बार फिर से जब विपक्ष नहीं बल्कि खुद बिहार सरकार के मंत्री ने बोल दिया कि यहां पर ट्रांसफर पोस्टिंग कुछ कहने वाली बात नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार की जनता होने के नाते हम चाहेंगे कि जदयू के हिस्सेदारी केंद्रीय मंत्रिमंडल में बढ़े. हालांकि, अभी तक हुआ नहीं है लेकिन जिस तरीके से भाजपा ने जदयू और लोजपा को अलग कर रख दिया है उस पर पूरी तरह से टूट चूका है. ऐसे में जदयू का जो सपना है पूरा नहीं होने वाला है.
साथ ही राजेश राठौर ने मदन सहनी के इस्तीफे को लेकर कहा कि, 16 साल से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राज में ऐसा ही हो रहा है. मुख्यमंत्री चाहते हैं कि सभी मंत्रियों की फाइल मुख्यमंत्री के पास पहुंचे और जो अधिकारी हैं वह किसी विधायक की या फिर किसी एमपी की बात तक नहीं सुनते हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री का साफ तौर पर मानना है कि जो 4 खास उनके अधिकारी हैं उनके पास सभी फाइलें आए और वहीं से पास हो.
Comments are closed.