सिटी पोस्ट लाइव: सूबे में मानसून आने के बाद से ही जिलों में मुसलाधार बारिश हो रही है. वहीं, कई जिलों में बारिश की वजह से कहर बरप रहा है. कई जिलों में बाद जैसी स्थिति हो गयी है तो वहीं कहीं सड़क पर गड्ढे हो जाने के कारण लोगों को आवाजाही में दिक्कतें हो रही है. इसी क्रम में खबर सामने आ रही है कि, बिहार और यूपी को जोड़ने वाली सड़क देखते ही देखते धस गयी. सड़क पर इतना बड़ा होल हो गया है कि आवागमन पूरी तरह से ठप्प हो चूका है. यह घटना बेतिया में हुई है. जहां के रतवल-धनहा मुख्य मार्ग पर यह हादसा हुआ.
धनहा से लेकर रतवल तक मुख्य मार्ग में जगह-जगह पर काफी बड़े-बड़े गड्ढे हैं. वहीं, इस रोड को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि, निर्माण में काफी अनियमितता बरती गई है. यही वजह है कि सड़क शुरू से ही टूटती रही है. हर साल कई लोग इन गड्ढों की वजह से हादसे के शिकार होते हैं. साथ ही उनका कहना है कि बार-बार कहने के बावजूद भी अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. सड़क के धसने से लोगों की परेशानी काफी बढ़ गयी है. वाहनों का आवागमन तो ठप्प हो ही गया है वहीं दूसरी तरफ लोग पैदल चलने में भी डर रहे हैं.
Comments are closed.