City Post Live
NEWS 24x7

CBI के डीएसपी और उनके माता-पिता पर आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव: सीबीआई के डीएसपी डीएसपी ब्रजेश कुमार के खिलाफ अवैध संपत्ति अर्जित करने का केस दर्ज हुआ है.सबसे ख़ास बात ये है कि केंद्रीय गृह मंत्री के पदक से सम्मानित इस डीएसपी के खिलाफ केस खुद सीबीआई ने ही दर्ज किया है.सीबीआई ने इस मामले में उनके माता-पिता को भी नामजद अभियुक्त बनाया है. डीएसपी के पिता शिव योगी सिंह पटना हाईकोर्ट के रिटायर कर्मचारी हैं. डीएसपी और उनके माता-पिटा पर 1.94 करोड़ की अवैध संपत्ति अर्जित करने आरोप है.

ब्रजेश पहले बेंगलुरु में एजेंसी की बैंकिंग, धोखाधड़ी और प्रतिभूति प्रकोष्ठ इकाई में तैनात थे. 2018 से 2021 के बीच ब्रजेश ने अपने माता-पिता के नाम पर 2.09 करोड़ की संपत्ति अर्जित की थी. वे साल 2017 में डीएसपी के पद पर प्रोन्नत हुए और उन 15 अधिकारियों में शामिल थे जिन्हें जांच में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृह मंत्री के पदक से सम्मानित किया गया था.बेंगलुरु के प्रेस्टीज रॉयल गार्डन में ब्रजेश ने माता-पिता के नाम पर नौ महीने में दो फ्लैट खरीदे हैं. पत्नी स्वीटी सिंह के नाम पर बेंगलुरु में ही सुभोदय लॉरेल में एक फ्लैट है.

सीबीआई का कहना है कि ब्रजेश के पिता को 65 हजार रुपए पेंशन मिलती है और माता गृहिणी हैं. सीबीआई का आरोप है कि ब्रजेश और उनके माता-पिता की आय के स्रोतों से तीन गुना अधिक की संपत्ति उन्होंने अर्जित की है. 1.94 करोड़ की अवैध संपत्ति के आरोपों की बाबत संतोषजनक जवाब नहीं दिया है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.