City Post Live
NEWS 24x7

इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, दिल्ली सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव: देश के कई राज्यों में पिछले एक सप्ताह से मानसून सक्रीय है.लगातार तेज बारिश हो रही है. बिहार और झारखंड में अगले दो दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश में भी मानसून सक्रिय नजर आ रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि पूर्वांचल के कुछ जिलों में भारी बारिश हो सकती है और इसी के साथ ऐसे जिलों में येलो चेतावनी भी जारी की है.स्काईमेट वेदर के मुताबिक एक ट्रफ रेखा उत्तर पश्चिमी उत्तर प्रदेश से झारखंड और उत्तरी ओडिशा होते हुए उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक जा रही है. एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तरी छत्तीसगढ़ पर बना हुआ है.एक अन्य चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र ओडिशा के दक्षिणी तट और इससे सटे उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश पर बना हुआ है.

अगले 24 घंटे के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तरी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में गरज के साथ बारिश हो सकती है. इसके अलावा कुछ जिलों में बारिश गिरने की भी संभावना है. हालांकि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अभी भी लोगों को मानसून के लिए इंतजार करना पड़ सकता है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में अभी छह दिनों तक बारिश के कोई आसार नहीं है. स्काईमेट वेदर के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान, सिक्किम, असम के कुछ हिस्सों, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. उत्तर पूर्व भारत के बाकी हिस्सों, उत्तराखंड के कुछ हिस्सों, बिहार के उत्तरी जिलों, पश्चिम बंगाल, विदर्भ के कुछ हिस्सों, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा, गुजरात क्षेत्र, कर्नाटक, केरल, लक्षद्वीप और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। झारखंड और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.