सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में लोगों के लिए वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में काफी तेजी लायी गयी है. जल्द से जल्द लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य सरकार द्वारा बनाया गया है. वहीं, अब इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने अपना बयान दिया है. दरअसल, बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने टीकाकरण कार्य में कमी को लेकर कहा कि, टीकाकरण कार्य सुचारु रुप से चलते रहे इसको लेकर सरकार प्रयासरत है. टीका निर्माण करने का कार्य जिस तेजी से चल रहा है उस तेजी से वैक्सीनेशन भी किया जा रहा है.
साथ ही कहा कि, दिसंबर माह तक बिहार में वैक्सीनेशन करने का पूरा प्लान बनाया गया है. राज्य में वैक्सीनेशन की कमी नहीं होगी. इसके साथ ही इस दौरान उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर भी हमला किया है. उन्होंने तेजस्वी के 3 महीने में बिहार सरकार गिराने की बात पर बयान दिया कि, बिहार से दो 2 महीने जो गायब रहते हैं उनकी बात का क्या मतलब. राजद रामविलास की जयंती दलित वोट बैंक से जुड़ने के लिए मना रही है. फायदे के लिए कार्यक्रम करना यह सही परंपरा नहीं है. रामविलास पासवान ने हमेशा दलित समाज के हित के लिए कार्य किया है. वह हमेशा हमारे लिए आदरणीय हैं.
Comments are closed.