सिटी पोस्ट लाइव: कोरोना पर बिहार में लगाम लग चूका है.पिछले 24 घंटे में 185 नए संक्रमित सामने आये हैं.292 लोगों ने कोरोना को मात दी है. 24 घंटे में बिहार में मात्र एक संक्रमित की मौत हुई है जबकि पटना में 48 घंटे में एक भी मौत नहीं हुई है. एक्टिव मामलों में भी तेजी से कमी आ रही है. बिहार में कुल एक्टिव मामलों की संख्या 2141 है.पटना में 311 एक्टिव मामले हैं.संक्रमण की दर में भी तेजी से गिरावट हो रही है.जांच की संख्या में कमी नहीं आ रही है. 24 घंटे में 100021 लोगों की कोरोना जांच हुई है. जांच में 185 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अब तक कुल 721299 लोग संक्रमित पाए गए हैं जिसमें 709578 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. एक्टिव मरीजों की संख्या 2141 है जिससे रिकवरी रेट 98.38% हो गया है.
पटना में 24 घंटे में 27 लोगों ने कोरोना को मात दिया है.15 नए संक्रमित मिले हैं. पटना में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 146269 हो गई है जिसमें 143636 स्वस्थ हो चुके हैं. 24 घंटे में पटना में एक भी मौत नहीं हुई है. दो दिनों से लगातार पटना में मौत का आंकड़ा शून्य रहा है.पटना – 311,दरभंगा – 190,पूर्वी चंपारण – 117,सारण – 99,गया – 91 एक्टिव केस हैं. संक्रमण के मामले में पूर्णिया सबसे आगे है.यहाँ 16,समस्तीपुर – 16,पटना – 15,वैशाली – 12,मुजफ्फरपुर – 11एक्टिव केस हैं.
इसका ये मतलब बिलकुल नहीं है कि बिहार में अब कोरोना का खतरा नहीं है.ये सरकारी आंकड़े हैं, हकीकत कुछ उअर ही है.अगर थोड़ी भी चुक हुई तो फिर से कोरोना बिहार में कह्त्र्नाक रूप ले सकता है.IMA के अध्यक्ष डॉक्टर सहजानंद singh के अनुसार लॉकडाउन की वजह से संक्रमण नियंत्रण में आया है.अगर लोगों ने ठीक से गाईडलाइन का पालन नहीं किया तो दुबारा स्थिति बिगड़ सकती है.
Comments are closed.