सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना काल को कुछ लोगों ने कमाई का बड़ा जरिया बना लिया है. कुछ जरुरी दवाइयों और ऑक्सीजन की कालाबाजारी तो जमकर हुई ही साथ ही ऑक्सीजन के नाम पर लोग छले गये. दिल्ली साइबर क्राइम पुलिस ने स्थानीय पुलिस की मदद से नालंदा में छापेमारी कर ऑक्सीजन सिलेंडर (Oxygen Cylinder) के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. ऑक्सीजन के नाम पर करोड़ों की ठगी करनेवाले गिरोह के मुख्य सरगना छोटू चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है.
जब पूरे देश में ऑक्सीजन के लिए हाहाकार मचा था, छोटू चौधरी गिरोह ने मरीज के परिजनों से ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने के नाम पर लाखों-करोड़ों रूपये की वसूली की थी. पुलिस के अनुसार यह ठगी गिरोह इतना बड़ा था जिसमे तीन सौ से अधिक लोग शामिल थे. लगातार ठगी की शिकायत मिलने के बाद दिल्ली साइबर क्राइम ब्रांच पुलिस ने स्थानीय पुलिस के मदद से नालंदा में कई जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर करीब तीन दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया था. मुख्य सरगना छोटू चौधरी की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापामारी की जा रही थी, लेकिन वह जिला छोड़कर भागने में सफल रहा था.
कई दिनों से नलंदा में कैम्प कर स्थानीय पुलिस की मदद से दिल्ली क्राइम ब्रांच पुलिस चौधरी की घेराबंदी कर रही थे. शनिवार को सूचना मिली कि वह सारे थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में अपने रिश्तेदार के यहां आया हुआ है. जिसके बाद पुलिस ने उसे उसके रिश्तेदार के यहां से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.पुलिस के मुताबिक छोटू चौधरी की के गुर्गे पहले फ्लिपकार्ट, फोनो फ्रेंडशिप, जैसे पुराने तरीके से फर्जीवाड़े को अंजाम देता था, लेकिन इस कोरोना संक्रमण काल के दौरान इस महामारी को उसने अवसर बनाकर ऑक्सीजन सिलेंडर सहित अन्य मेडिकल मसलों के नाम पर साइबर अपराध के मामले को अंजाम देने में जुट गया.
पुलिस के अनुसार छोटू नालंदा जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के पलनी गांव के रहने वाला है . वह अपने सैकड़ों युवाओं को अपने साथ जोड़ कर लोगों से ठगी करने की काम करता था. गिरफ्तारी के बाद ठगी मामले की हर राज से पर्दा उठने की संभावना जताई जा रही है. इस गिरोह में जो हर ढाई सौ से अधिक सदस्य गिरफ्तार होने से बचे हुए हैं, उसकी जानकारी हासिल करने के प्रयास दिल्ली पुलिस करेगी.इस पुलिसिया कारवाई से ये तो अंदाजा लग ही गया है कि कोरोना काल में किस तरह से लोगों के जानमाल के साथ खिलवाड़ हुआ है.राज्य में कितने बड़े बड़े ठग गिरोह पैदा हो गये हैं.
Comments are closed.