City Post Live
NEWS 24x7

फिर से बिहार में बढ़ने लगा कोरोना का संक्रमण, गुरुवार को 3 मरीजों की मौत

दरभंगा को छोड़ पटना समेत सभी जिलों में एक प्रतिशत से कम संक्रमण दर फिर भी बढ़ी चिंता.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : पटना जिले में गुरुवार को केवल 39 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. अभी 382 एक्टिव केस हैं और गुरुवार को तीन मरीजों की मौत हुई है. दरभंगा को छोड़कर बिहार के सभी जिलों में अब कोरोना संक्रमण दर 1 प्रतिशत से कम रह गई है. दरभंगा में अभी 1.39 प्रतिशत है. दरभंगा पिछले हफ्ते से ही टॉप संक्रमण दर वाला जिला बना हुआ है. सबसे कम जहानाबाद और अरवल में 0.03 प्रतिशत संक्रमण दर रह गई है.

पटना में पिछले तीन दिनों से कोरोना के केस बढ़ रहे हैं.पटना में अभी 0.98 प्रतिशत संक्रमण दर है. राज्य में अलग-अलग जिलों में आरटीपीसीआर जांच की संख्या 53 प्रतिशत तक पहुंची है. मुजफ्फरपुर में 55 प्रतिशत, पश्चिम चंपारण में, कैमूर में 53 प्रतिशत तक जांच आरटीपीसीआर की हो रही है. सबसे कम आरटीपीसीआर जांच लखीसराय में है, यहां 16 प्रतिशत आरटीपीसीआर जांच हुई है 84 प्रतिशत एंटीजन जांच है.दरभंगा जहां अभी सबसे अधिक संक्रमण दर है वहां 24 प्रतिशत जांच पिछले हफ्ते आरटीपीसीआर से हुई है. 76 प्रतिशत एंटीजन जांच है.

जाहिर है कोरोना के संक्रमण को लेकर बरती जा रही लापरवाही बिहार पर भारी पड़नेवाली है. अगर लोगों ने गाईडलाइन का ठीक से पालन नहीं किया तो बिहार तीसरी खतरनाक लहर से बच नहीं पायेगा.सरकार को डेल्टा वैरिएंट की चिंता भी सता रही है.देश में करीब 40 कोरोना के सबसे खतरनाक वैरिएंट कोरोना डेल्टा प्लस के मरीज मिल चुके हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.