City Post Live
NEWS 24x7

पटना के मेदांता में पहुंचा रूसी टीका स्पूतनिक, कल से ले सकेंगे डोज, तय किया गया रेट

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के लगभग सभी जिलों में कोरोना के दोनों वैक्सीन लोगों तक उपलब्ध करायी जा रही है. वहीं, अब तक सूबे के कई लोगों ने कोरोना की डोज भी ले ली है. इस बीच अब पटना में रूसी टीका स्पूतनिक भी पहुंच गया है. वहीं, स्पूतनिक की डोज पटना के नवनिर्मित जयप्रभा मेदांता अस्पताल में पहुंची है. यह टीका कल से ही मेदांता के कर्मियों के साथ आम लोगों को भी दी जाएगी. जानकारी के मुताबिक, वैक्सीन को कल ही पहुंचना था लेकिन किसी कारणवश यह वैक्सीन आज पटना में पहुंची.

वहीं, इस वैक्सीन को लेकर मेदांता के एसोसिएट डायरेक्टर डॉ. रविशंकर सिंह का कहना है कि स्पूतनिक टीका लगाने की सभी आवश्यक तैयारी अस्पताल में कर ली गई है. स्पूतनिक टीके की सप्लाई सीधे कॉरपोरेट अस्पतालों को ही की जा रही है. साथ ही डॉक्टर का यह भी कहना था कि, यह वैक्सीन सरकार द्वारा तय किये गए रेट पर ही दिया जायेगा. वहीं, खबर की माने तो, सरकार द्वारा  स्पूतनिक वैक्सीन की रेट 1145 रुपये तक तय की गयी है.

बता दें कि, कई ऐसे लोग हैं जिनको स्पूतनिक वैक्सीन के लिए बेसब्री से इन्तेजार था. वहीं, अब उनका इंतजार खत्म हुआ. हालांकि, यह वैक्सीन अन्य दो वैक्सीन की तरह मुफ्त में नहीं मिलेगी बल्कि सरकार द्वारा तय किये गए रेट पर ही लोगों को दी जाएगी. वहीं, यह भी बता दें कि, राजधानी पटना में कोरोना की स्थिति अनलॉक होते के साथ ही चिंतनीय होती जा रही है. बुधवार को कोरोना के 71 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.