City Post Live
NEWS 24x7

अनलॉक की शुरुआत होते ही राजधानी में कोरोना का ग्राफ बढ़ा, 71 नए संक्रमित मिले

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में अब अनलॉक की शुरुआत हो गयी है. लेकिन, अब इसी के साथ राजधानी की हालत एक बार फिर से चिंताजनक बनती जा रही है. दरअसल, पिछले 24 घंटे में राजधानी पटना में 71 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. पटना में एक बार फिर से कोरोना का ग्राफ काफी तेजी से बढ़ रहा है. वहीं, बात करें पूरे बिहार की तो सूबे में करीब 298 नये मरीजों की पहचान बुधवार को हुई है.

जानकारी के मुताबिक, बुधवार को मिले नए संक्रमितों में ज्यादातर कंकड़बाग, शास्त्री नगर, बोरिंग रोड,  एसके पुरी, फुलवारी, दानापुर इलाके से मिले हैं. इन्हीं इलाकों में सक्रिय मरीजों की संख्या भी ज्यादा है. बता दें कि, ये ऐसे इलाके हैं जो कोरोना की दूसरी लहर के दौरान भी सर्वाधिक संवेदनशील थे. बुधवार को सक्रिय संक्रमितों की संख्या 377 हो गई. तो वहीं, एम्स में पांच और आईजीआईएमएस में तीन नए संक्रमित भर्ती हुए.

बता दें कि, लॉकडाउन के दौरान कोरोना संक्रमण के दर में काफी कमी देखी गयी थी. जिसके बाद सूबे में अनलॉक की घोषणा की गयी. लेकिन, अब लोगों की काफी लापरवाही देखने को मिल रही है नतीजन कोरोना के केस में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. जानकारी के मुताबिक, अनलॉक होने के बाद केवल एक दिन छोड़कर पिछले 10 दिनों से लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या 30 से 50 के बीच रह रही थी. वहीं, एक सप्ताह में पहली बार 40 की वृद्धि हुई है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.