City Post Live
NEWS 24x7

दिल्ली पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, LJP में टूट को लेकर तोड़ी चुप्पी, कही यह बात

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज दिल्ली पहुंचे हैं. वहीं, उन्होंने आज लोजपा में हुई टूट को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ दी है. दरअसल, दिल्ली पहुंचने के बाद वे मीडियाकर्मियों द्वारा एयरपोर्ट पर ही स्पॉट किये गए. इस दौरान लोजपा में हुई टूट को लेकर उनसे सवाल किया गया. जिस पर उन्होंने कहा कि, लोजपा जदयू में शामिल नहीं हो रही है और यह बात खुद पशुपति पारस ने कहा था. लोजपा एनडीए में शामिल हुई है.

साथ ही उनका कहना था कि, लोजपा में जो कुछ भी हुआ है उस पूरे घटनाक्रम में उनकी कोई भूमिका नहीं है. साथ ही कहा कि, कुछ लोगों को हमारे ऊपर बोलने से पब्लिसिटी मिलती है. इसलिए वह खूब बोलते हैं. पता नहीं लोग क्यों हमसे नाराज हैं. वहीं, इस दौरान मीडियाकर्मियों द्वारा कैबिनेट विस्तार को लेकर भी सवाल किया गया. जिस पर उनका कहना था कि, अचानक से यह चर्चा क्यों उड़ रही है. साथ ही उन्होंने दिल्ली जाने को लेकर कहा कि, उन्होंने डॉक्टर से समय ले रखा है और इसी सिलसिले में वह दिल्ली आये हैं.

साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात को लेकर भी कुछ नहीं कहा. साथ ही उन्होंने इस दौरान पप्पू यादव के जेल जाने को लेकर भी कहा कि, इसमें भी उनकी कोई भूमिका नहीं है. बता दें कि, पप्पू यादव के जेल भेजे जाने और लोजपा में हुई टूट को लेकर भी नीतीश कुमार को आरोपी ठहराया जा रहा था. लेकिन, अब उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ दी है और इन सारे कयासों पर विराम लगा दिया है. यह भी बता दें कि, इससे पहले मुख्यमंत्री के दिल्ली जाने को लेकर अटकलें आ रही थी. उनके दिल्ली जाने को लेकर कई कयास भी लगाये जा रहे थे. माना जा रहा था कि वे यहां प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे और कैबिनेट में शामिल होने वाले नेताओं के नाम सौपेंगे. फिलहाल, इस मामले में मुख्यमंत्री ने कुछ भी नहीं कहा है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.