सिटी पोस्ट लाइव : 2024 में मोदी के खिलाफ तीसरा मोर्चा बनाने की तैयारी भले ही चल रही हो लेकिन विपक्ष को BJP के खिलाफ गोलबंद करने में जुटे चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर का मानना है कि अगले लोकसभा चुनाव में किसी तीसरे या चौथे फ्रंट द्वारा बीजेपी को हराने की संभावना नहीं है. प्रशांत किशोर ने कहा कि उन्हें ऐसा नहीं लगता कि तीसरा या चौथा मोर्चा सफलतापूर्वी बीजेपी को चुनौती दे सकेगा.गौरतलब है कि सोमवार को प्रशांत किशोर एनसीपी चीफ शरद पवार से मिले थे. यह मुलाकात इसलिए भी अहम मानी जा रही है क्योंकि बीते 10 दिनों में दोनों की यह दूसरी मीटिंग थी.आज डेढ़ दर्जन दलों की बैठक भी शरद पवार के साथ हो रही है.
माना जा रहा है कि प्रशांत किशोर और एनसीपी चीफ शरद पवार की मुलाकात के पीछे तीसरा मोर्चा ही है. अगले लोकसभा चुनाव में सभी विपक्षी दल एकसाथ मिलकर बीजेपी के खिलाफ लड़ सकते हैं, जिसकी अगुवाई शरद पवार कर सकते हैं. हालांकि, प्रशांत किशोर ने ऐसी अटकलों को भी खारिज किया.प्रशांत किशोर ने कहा कि तीसरा मोर्चा ‘जांचा-परखा’ हुआ है और यह मौजूदा राजनातिक परिदृश्य में फिट नहीं बैठता. सोमवार से पहले प्रशांत किशोर ने बीती 11 जून को शरद पवार से उनके मुंबई आवास पर मुलाकात की थी। उस समय दोनों की बातचीत 3 घंटे लंबी चली थी.
इन मुलाकातों पर प्रशांत किशोर ने कहा कि दोनों लोग एक-दूसरे को बेहतर से जानने के लिए मिल रहे हैं. इससे पहले कभी दोनों ने इतनी करीबी से काम नहीं किया है. किशोर ने कहा कि मुलाकातों के दौरान दोनों ने गहन राजनीतिक चर्चा की, हर राज्य में बीजेपी के खिलाफ लड़ने की संभावनओं पर भी बात हुई. हालांकि, उन्होंने कहा कि बातचीत में फिलहाल तीसरा मोर्चा शामिल नहीं है. प्रशांत किशोर ने बंगाल चुनाव में टीएमसी के साथ मिलकर काम किया था. टीएमसी की भारी जीत के बाद प्रशांत ने कहा था ममता की जीत ने सभी विपक्षी पार्टियों को यह संदेश दिया है कि वे भी बीजेपी के खिलाफ खड़े होकर उसे टक्कर दे सकते हैं.
प्रशांत किशोर ने कांग्रेस पार्टी के रवैये की आलोचना करते हुए कहा कि पार्टी को यह समझना चाहिए कि उसके अंदर दिक्कत है और उसको दूर करने के लिए कुछ करना चाहिए. प्रशांत किशोर से मिलने के बाद आज शरद पवार ने सभी विपक्षी दलों की बैठक बुलाई है. बैठक में तृणमूल कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल और आम आदमी पार्टी सहित कई अन्य पार्टियों के नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है.ये दिखना दिलचस्प होगा कि इस बैठक में कांग्रेस पार्टी शामिल होती है या नहीं.
Comments are closed.