City Post Live
NEWS 24x7

टाटा ग्रुप के साथ मिलकर एयरटेल लाएगा देश में देसी 5जी, हो गया है करार

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : भारती एयरटेल (Bharti Airtel) और टाटा ग्रुप (Tata Group) दोनों मिलकर भारत के लिए 5जी देशी नेटवर्क सॉल्यूशन (5G Networks Solutions) भारत में लायेगें. जनवरी 2022 से एयरटेल टाटा ग्रुप की इस तकनीक का इस्तेमाल भारत में अपने 5जी लॉन्च के प्लान के लिए करेगा। शुरुआत में इसे पायलट प्रोजेक्ट की तरह चलाया जाएगा. भारत में बने ये 5जी प्रोडक्ट और सॉल्यूशन ग्लोबल स्टैंडर्ड का ध्यान रखकर बनाए जा रहे हैं. एयरटेल के 5जी सॉल्यूशन पायलट प्रोजेक्ट अगर सफल होता है तो इससे एक्सपोर्ट के रास्ते भी खुल जाएंगे. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज 3GPP और O-RAN दोनों मानकों के लिए एंड-टू-एंड समाधान करने में मदद करती है.

भारत और दक्षिण एशिया के लिए भारती एयरटेल के एमडी और सीईओ गोपाल विट्टल ने कहा, “भारत को 5जी और संबद्ध प्रौद्योगिकियों के लिए एक वैश्विक केंद्र बनाने के लिए टाटा समूह के साथ जुड़कर हमें खुशी हो रही है. अपने विश्व स्तरीय प्रौद्योगिकी पारिस्थितिकी तंत्र और प्रतिभा पूल के साथ, भारत दुनिया के लिए अत्याधुनिक समाधान और अनुप्रयोग बनाने के लिए अच्छी तरह से स्थित है. इससे भारत को एक इनोवेशन और मैन्युफैक्चरिंग डेस्टिनेशन बनने में काफी मदद मिलेगी. जाहिर है अब भारत को 5जी के लिए चाइना पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा.उसके पास बहुत जल्द अपना देशी 5 जी होगा.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.