सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को दिल्ली जाने वाले हैं. इसे लेकर कयास लगाए जाने लगे कि शायद नीतीश कुमार दिल्ली में बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से मिलकर JDU के कैबिनेट में शामिल होने की चर्चा करेंगे. इस मुलाक़ात में संख्या के साथ नाम पर भी चर्चा होगी. लेकिन इस कयास पर जदयू के वरिष्ठ नेता और सांसद ललन सिंह ने ख़ारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि ये महज एक अफवाह है कि सीएम नीतीश दिल्ली कैबिनेट विस्तार पर बातचीत करने नहीं जा रहे हैं. उनका दिल्ली दौरा व्यक्तिगत और बिल्कुल निजी है.
ललन सिंह ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार करना या न करना पीएम का विशेषाधिकार है. मंत्रिमंडल विस्तार में किसी का हस्तक्षेप नहीं हो सकता. जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगेगा, तभी मंत्रिमंडल का विस्तार होगा. मंत्रिमंडल विस्तार और जदयू का कैबिनेट में शामिल होना सिर्फ अटकलबाजी है. अटकलबाजियों पर राजनीति संभव नहीं. उन्होंने साफ़ तौर पर कहा कि नीतीश कुमार अपनी आंख का इलाज कराने के लिए जा रहे हैं. उनका कैबिनेट विस्तार से कोई लेना देना नहीं है.
गौरतलब है कि जदयू इसबार मोदी कैबिनेट में शामिल होगी. इसकी पुष्टि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष RCP सिंह ने कर दी. लेकिन संख्या और नामों का फैसला सीएम नीतीश तय करेंगे. बताया जा रहा है कि संख्या को लेकर भी बात फ़ाइनल हो चुकी है. और जब भी विस्तार होगा इसकी घोषणा कर दी जाएगी. शायद यही वजह है कि सीएम नीतीश के दिल्ली दौरे को कैबिनेट विस्तार से जोड़कर देखा जा रहा है.
Comments are closed.