अगले 24 घंटे में यूपी-बिहार में होगी जोरदार बारिश का अलर्ट
आंधी-पानी के बीच ठनका गिरने की आशंका, राज्य के उत्तर पश्चिम और पूर्वी भाग में होगी भारी बारिश
सिटी पोस्ट लाइव : आज शाम से पटना समेत बिहार के कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश की शुरुवात हुई. आंधी तो कुछ देर में थम गई लेकिन देर तक झमाझम बारिश होती रही. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश और बिहार में अगले 24 घंटों में भारी बारिश हो सकती है. कई इलाकों में यह बारिश काफी ज्यादा हो सकती है. इसके चलते जलभराव का संकट भी पैदा हो सकता है. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के आगे न बढ़ने के चलते ऐसा हो रहा है. मौसम विभाग ने कहा कि फिलहाल मॉनसून धीमी गति से आगे बढ़ रहा है. इसके चलते दक्षिण पूर्वी उत्तर प्रदेश और उसके आसपास के इलाकों में कम दबाव वाला क्षेत्र बन गया है.
अगले 24 घंटों में बिहार और पूर्वी यूपी में भारी बारिश हो सकती है. इसके बाद बारिश में कमी देखने को मिलेगी. यह इलाका अब भी लो-प्रेशर एरिया बना हुआ है. बिहार और पूर्वी यूपी में बीते करीब एक सप्ताह से जोरदार बारिश का दौर जारी है और इसके चलते कई शहरों में तो जलभराव की समस्या भी पैदा हो गई है. बारिश के अलावा पूर्वी यूपी और बिहार में आंधी भी चल सकती है और आकाशीय बिजली गिरने का भी खतरा है. ऐसी स्थिति में मौसम विभाग ने लोगों को बाहर न निकलने की चेतावनी दी है.मवेशियों को भी भीतर ही रखने को कहा गया है. पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में भी अगले एक दिन में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है. पश्चिमी विक्षोभ के उत्तरांखड में सक्रिय होने के चलते ऐसा हुआ है.
अब राजस्थान, पश्चिमी यूपी, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पंजाब में फिलहाल ज्यादा बारिश की उम्मीद नहीं है. हालांकि कुछ इलाकों में छिटपुट बारिश हो सकती है. दिल्ली-एनसीआर समेत इन इलाकों में फिलहाल मॉनसून नहीं पहुंचा है . 25 जून तक आने की संभावना है. इससे पहले मौसम विभाग ने 15 जून तक इस इलाके में एक्टिव होने का अनुमान जताया था, जिसे अब 7 से 10 दिनों तक के लिए बढ़ा दिया है. हरियाणा और राजस्थान के कुछ इलाकों में आंधी के साथ हल्की बारिश हो सकती है. राजस्थान के विराटनगर, कोटपुतली, राजगढ़, अलवर, धोलपुर और बयाना आज शाम तक बारिश हो सकती है.
Comments are closed.