City Post Live
NEWS 24x7

पार्टी की किस महिला नेत्री के चक्कर में फंस गये थे सांसद प्रिंस पासवान?

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : लोक जनशक्ति पार्टी में टूट के बाद अब गड़े मुर्दे भी सामने आने लगे हैं. पार्टी संसदीय दल के नेता और अद्यक्ष पद से बेदखल किए जाने के बाद चिराग पासवान ने अपने चाचा पशुपति कुमार पारस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सुलह की कोशिशों में नाकाम रहने के बाद चिराग ने पारस पर पार्टी और परिवार के हितों की अनदेखी का आरोप लगाया है. मंगलवार दोपहर ट्विटर पर एक चिट्ठी शेयर कर चिराग ने अपने चचेरे भाई और सांसद प्रिंस पासवान से जुड़े एक मामले का जिक्र किया है जिसमें एक महिला ने उन पर यौन शोषण का आरोप लगाया था.

चिराग की चिट्ठी के मुताबिक स्वाति नाम की यह महिला पहले एलजेपी से जुड़ी हुई थी. वह प्रिंस पासवान पर यौन शोषण का आरोप लगाकर उन्हें लगातार ब्लैकमेल कर रही थी. चिराग ने इस मुद्दे पर पारस से सलाह मांगी, लेकिन उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया.चिराग ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि बड़ा भाई होने के नाते उन्होंने प्रिंस को पुलिस के पास जाने की सलाह दी थी ताकि झूठ और सच का पता चल सके और दोषी को दंड मिले. चिराग ने बताया है कि इतने महत्वपूर्ण मसले पर भी पारस ने कोई सलाह नहीं दी और कन्नी काट गए जबकि यह मुद्दा पार्टी के साथ परिवार की भी प्रतिष्ठा से जुड़ा था.

पार्टी में टूट के एक दिन बाद चिराग ने चिट्ठी के जरिये यह साफ़ करने की कोशिश की है कि पार्टी और परिवार दोनों की समस्याओं को सुलझाने की उन्होंने भरसक कोशिश की, लेकिन पशुपति कुमार पारस ने हर बार उनकी अनदेखी की. उन्होंने यह भी बताया है कि रामविलास पासवान के जीवित रहते ही पारस के रुख में बदलाव आने लगा था. जब चिराग को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया, तभी से पारस पार्टी के हितों के खिलाफ काम करने लगे थे.सूत्रों के अनुसार पार्टी में अहमियत नहीं मिलने से पार्टी के बागी नेता भी चिराग से नाराज थे.उन्होंने पशुपति paras का साथ दिया और बड़ा खेल हो गया.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.