सिटी पोस्ट लाइव : लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव लगातार बिहार में घूम घूमकर सरकारी अस्पतालों का जायजा ले रहे हैं.आज वो छपरा जिले के अमनौर पहुंचे, यहां उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाकर अस्पताल का निरीक्षण किया. अस्पताल में प्रवेश करते ही सबसे पहले तेजप्रताप ने निबंधन काउंटर को देखा तो काउंटर का कांच टूटा हुआ पाया. यहां दो ऑपरेटर तो मौजूद थे, लेकिन एक भी मरीज नहीं दिखे. इसके बाद ओटीपी कक्ष, लैब, डेंटल कक्ष, थिएटर रूम को भी देखा. स्वास्थ्य केंद्र के आंगन व फर्श का अवलोकन किया. यहां फर्श टूटा हुआ था. नवनिर्मित अस्पताल की दीवार में दरारें पड़ी हुई थीं. इसी निरीक्षण के दौरान महिला शौचालय के पास जब उन्होंने एक बाइक लगी देखी तो वे भड़क गए.
तेज प्रताप यादव ने स्वस्थ्य प्रबन्धक शिव कुमार पासवान को फटकार लगाते हुए पूछा कि अस्पताल इलाज के लिए है कि बाइक लगाने के लिए? इसके बाद डेंटल थियेटर रूम में प्रवेश कर डेंटल चेयर को देखा. दंत चिकित्सक रमनकांत सिन्हा वहां मौजूद थे. मशीन को ऑपरेट करने को कहा, पर चिकित्सकों से मशीन ऑपरेट नहीं हो पाया. यह देख तेज प्रताप ने कहा कि जिन चिकित्सकों से मशीन ऑपरेट नहीं हो रही है, वे उपचार क्या करेंगे?
निरीक्षण के पश्चात पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा कि बिहार में स्वास्थ्य विभाग का स्थिति पूर्ण रूप से दयनीय हो चुकी है. सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं का अभाव है. अस्पताल में प्रभारी गायब रहत हैं, अस्पताल की फर्श टूटी हुई है, दीवारों में दरार पड़ी हुई है. महिला शौचालय के पास चिकित्सक बाइक लगाते हैं. दंत चिकित्सकों को मशीन ऑपरेट करने नही करने आता है. इस प्रकार बिहार के स्वास्थ्य विभाग बना हुआ है.
Comments are closed.