City Post Live
NEWS 24x7

बिहार में कल से अनलॉक-2 शुरू, खुल सकते हैं स्टेडियम, पार्क-जिम

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में आज अनलॉक 01 की मियाद पूरी हो रही है,कल से अनलॉक 02 शुरू होगा.आज नीतीश कुमार मंगलवार को मंत्रियों और अधिकारियों से फीडबैक लेने के बाद क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक करेंगे.इसी बैठक में अनलॉक-2 पर फैसला लेंगे. सूत्रों के अनुसार इस बार यह 15 दिनों का होगा. कुछ पाबंदियों को छोड़कर यह अनलॉक पिछले हफ्ते जैसा ही होगा. अगले हफ्ते तक कुछ रियायतों को बढ़ाया जा सकता है.

अनलॉक-1 में दुकानें एक दिन के अंतराल पर सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक खुल रही थीं. अनलॉक-2 में उसे रोज खोलने की अनुमति मिल सकती है. 50% क्षमता के साथ सभी सरकारी और प्राइवेट गाड़ियों के चलने का नियम जारी रहेगा. प्राइवेट और सरकारी ऑफिस में अब 50% कर्मचारियों की उपस्थिति रह सकेगी.अनलॉक-1 की तरह अनलॉक-2 में भी शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रि कर्फ्यू रहेगा. स्टेडियम, जिम, पार्क पर कुछ रियायत दी जा सकती है.सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान, ट्रेनिंग एवं अन्य शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे. सरकारी स्कूल, कॉलेजों में किसी तरह की परीक्षा नहीं होगी.

सभी धार्मिक स्थल, सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन, खेलकूद, शैक्षणिक, सांस्कृतिक व धार्मिक आयोजन/समारोह पर प्रतिबंध जारी रहेगा.सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी प्रकार के सरकारी एवं निजी आयोजन पर रोक जारी रहेगी.रेस्टोरेंट्स, होटल, ढाबे में से खाने के सामान की होम डिलीवरी/टेक होम सुविधा के साथ 25 फीसदी बैठाकर खिलाने की छूट मिल सकती है.आवासीय होटलों में रुके गेस्ट्स के लिए इन-रूम डाइनिंग की सुविधा रहेगी. जरूरी सरकारी-निजी सेवाओं में इनको छूट जारी रहेगी.

अनलॉक-2 में भी में आवश्यक सेवा से जुड़े सरकारी वाहन चलेंगे. वैसे वाहन जिन्हें जिला प्रशासन से पास प्राप्त है, इंटर स्टेट यात्रा करने वाले वाहन आ-जा सकेंगे. शादी समारोह, अंतिम संस्कार/श्राद्ध में पाबंदी जारी रहेगी, लेकिन शादियों में संख्या को बढ़ाया जा सकता है. पहले की तरह बारात, जुलूस और DJ नहीं रहेंगे। 3 दिन पहले नजदीकी थाने को सूचना देनी होगी. अंतिम संस्कार-श्राद्ध में भी संख्या को बढाया जा सकता है. रेल-हवाई सफर के लिए जा सकेंगे. आवश्यक कार्यों में शामिल सेवाओं के कर्मी निजी वाहनों से जा सकेंगे. स्वास्थ्य सेवा से जुड़े वाहन चल सकें.

अनलॉक में कई तरह की छूट लोगों को दी गई है लेकिन, CM ने साफ कहा है कि थर्ड वेब से बचाव के लिए एहतियात बरतना जरूरी है. दूसरी तरफ विकास कार्य गति पकड़े इसका भी ध्यान रखना होगा. ऐसे में तय है कि अनलॉक-2 में छूट के साथ सख्ती भी सरकार बरतेगी.मुख्यमंत्री ने नल जल योजना के अधूरे कार्यों को जुलाई तक किसी भी तरह से पूरा कर लेने का निर्देश दिया है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.