सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में ब्लैक फंगस को सरकार माहामारी तो घोषित कर चुकी है. इस बीमारी ने तांडव भी मचा रखा है.लेकिन इसके समुचित ईलाज की व्वस्था अभी भी नदारत है. पटना एम्स, आईजीआईएमएस, एनएमसीएच और पीएमसीएच में ब्लैक फंगस का इंजेक्शन (एम्फोटेरेसिन-बी) खत्म हो गया है. एनएमसीएच को 500 वायल इंजेक्शन मिला था. स्टॉक खत्म होने से किसी मरीज को नहीं लगा. आईजीआईएमएस को 12 जून को 700 वायल मिला था जो खत्म हो चूका है.एम्स में भी इंजेक्शन नहीं होने के कारण मरीजों को पोसाकोनाजोल टैबलेट दी जा रही है. पीएमसीएच में भी इंजेक्शन व पोसाकोनाजोल टैबलेट दवा खत्म हो गई है.
एनएमसीएच में 7, पटना एम्स में 15 नए मरीज भर्ती हुए हैं. अभी यहां 109 मरीजों का इलाज चल रहा है. आईजीआईएमएस में नौ मरीज भर्ती हुए. यहां दो मरीजों की मौत हो गई. सात मरीजों की सर्जरी हुई है. अभी यहां 127 मरीजों का इलाज चल रहा है. पीएमसीएच में एक भी मरीज भर्ती नहीं हुआ. दो मरीजों को छुट्टी दी गई. यहां 24 मरीज भर्ती हैं.गौरतलब है कि लगातार black फंगस के मरीज इंजेक्शन की कमी से जूझ रहे हैं. उनके परिजनों का कहना है कि इंजेक्शन न तो अस्पताल में उपलब्ध है और ना ही बाज़ार में मिल रहा है.सबसे बड़ा सवाल क्या बिहार सरकार 100-200 मरीजों के लिए भी पर्याप्त दवा उपलब्ध कराने में सक्षम नहीं है.
Comments are closed.