City Post Live
NEWS 24x7

एंबुलेंस नहीं मिला तो बीमार मां को पीठ पर लादकर 3 KM पैदल अस्पताल ले गई बेटी

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के कारनामे से पूरा बिहार शर्मसार है.गोपालगंज जिले (Gopalganj) में एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) में खूब वायरल हो रहा है. इस विडियो में दावा किया गया है कि बरौली पीएससी में इलाज कराने गई महिला को एंबुलेंस उपलब्ध नहीं कराया गया. एंबुलेंस (Ambulance) नहीं मिलने से महिला को अपनी बीमार और बुजुर्ग मां को गोद में उठाकर करीब तीन किलोमीटर की दूरी तय करना पड़ा.ये मामला बरौली पीएचसी का है. बताया जाता है कि उमरावती देवी नाम की यह महिला अपनी बीमार और बुजुर्ग मां बुचिया देवी को एंबुलेंस नहीं मिलने पर अपनी पीठ पर लादकर बरौली पीएचसी आई थी.

बुजुर्ग महिला का इलाज करने के बाद उन्हें ऐसे ही वापस भेज दिया गया. इस दौरान उन्हें जाने के लिए न तो एंबुलेंस उपलब्ध कराया गया और न ही कोई गाड़ी मिली. इस परिस्थिति में उमरावती देवी बहादुरी दिखाते हुए अपनी मां बुचिया देवी को अपने गांव सुरवल से लगभग तीन किलोमीटर दूर बरौली पीएचसी तक पैदल ही पीठ पर लाद कर ले गई.वीडियो में उमरावती देवी को अपनी बुजुर्ग मां को पीठ पर लादकर खड़ी देखा जा सकता है. 22 सेकेंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. जो भी यह वायरल वीडियो देख रहा है वो उमरावती देवी के जज्बे की सराहना कर रहा है और बिहार सरकार के स्वास्थ्य व्यवस्था को कोस रहा है. उमरावती का कोई भाई नहीं और उसके पिता साधु बिंद की मौत हो चुकी है. ऐसे में वो अपनी बुजुर्ग मां की देखभाल के लिए मायके में ही रहती है.

मामला सामने आने पर गोपालगंज के सिविल सर्जन डॉ. योगेन्द्र महतो ने कहा कि उन्हों भी यह वीडियो देखा है. इसकी जांच कराई जाएगी कि और आगे की कार्रवाई की जाएगी.यह पहली बार नहीं है जब बिहार में एंबुलेंस के अभाव में मरीजों को उनके परिजनों या तीमारदार द्वारा ऐसे ही लाद कर ले जाना पड़ा हो. लगातार ऐसी तस्वीरें सामने आती रही हैं और स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाती रही हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.