सिटी पोस्ट लाइव : प्यार एक एहसास है, जिसमें भरोसा और विश्वास होता है. इसकी गांठ काफी मजबूत भी होती है, लेकिन कभी कभी इसकी गांठ झूठ और छलावे की बुनियाद पर भी टिकी होती है. जो एक वक्त के बाद टूट जाती है. फिर जो इसका अंत होता है वो बेहद भयावह और डरावना. कुछ ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहां फेसबुकिया प्यार शुरू की शुरुआत शादी के बंधन में बंधकर हुई लेकिन अंत तीन महीने में ही हो गया. यही नहीं मामूली झगड़े के कारण युवक ने जान दे दी.
मामला आरा शहर के टाउन थाना क्षेत्र की है. जहां पुलिस लाइन स्थित पुलिस क्वार्टर के एक फ्लैट में दारोगा के निजी ड्राइवर ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. जानकारी के अनुसार मृतक युवक औरंगाबाद जिला के रफीगंज थाना क्षेत्र के रफीगंज गांव निवासी गोपाल प्रसाद गुप्ता का 25 वर्षीय पुत्र रवि राज उर्फ बिट्टू है. वह एसआई (SI) का निजी वाहन चलाता था.
मृतका की पत्नी पुष्पा कुमारी ने बताया कि उन दोनों के बीच फेसबुक के जरिए संपर्क हुआ और बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई. देखते ही देखते बातचीत प्यार में बदल गई. इसके बाद दोनों ने 14 मार्च को फतुहा के बैकेट कुंड मंदिर में भगवान को साक्षी मानकर शादी कर ली. इसके बाद दोनों पटना सिटी में ही किराये का मकान लेकर रहने लगे.
दोनों के बीच सब कुछ ठीक चला था. लेकिन बुधवार की सुबह दोनों के बीच मामूली बात को लेकर झगड़ा हुआ, जिसके बाद उसका पति रविराज गुस्से में आरा चला गया और शनिवार की सुबह मृतक की पत्नी एवं परिजनों को फोन से यह सूचना मिली कि उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. फेसबुक के प्यार में महज 5 महीने के अंदर पुष्पा के पति की जिंदगी की कहानी खत्म हो गई. वैसे अभीतक ये पूरी तरह से साफ़ नहीं हुआ कि रविराज ने सच में पत्नी से नाराज होकर जान दी कि कोई अन्य कारण है. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है.
Comments are closed.