City Post Live
NEWS 24x7

आज बिहार में दस्तक देगा मानसून, अगले तीन दिनों तक होगी बारिश

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : मानसून के शनिवार की शाम तक बिहार में दस्तक देने के प्रबल आसार हैं. यह राज्य के पूर्वी भाग से सूबे में प्रवेश करेगा और अगले तीन दिनों तक झमाझम बरसेगा. इस दौरान 30 से 40 किमी की रफ्तार से हवा बह सकती है.कुछ जगहों पर भारी बारिश के आसार . शुक्रवार को राज्य में कुछ जगहों पर जोरदार बारिश हुई है. वज्रपात से सात लोगों की मौत हो गई है. फतुहा में चार, वैशाली में एक और खगड़िया में दो लोग ठनका की चपेट में आ गए. मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में कई जगह प्री मानसून की बारिश दर्ज की गई है. इनमें इटाढी और सिसवन में 70 मिमी, बेलहर में 60 मिमी, अधवारा में 50 मिमी, सूर्यगढ़ा में 40 मिमी, शेरघाटी, तारापुर और दिनारा में 20 मिमी बारिश हुई.

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विवेक सिन्हा ने प्रेस कांफ्रेस में बताया कि शुक्रवार या शनिवार को सूबे में मानसून के प्रवेश की संभावना जताई गई थी लेकिन शुक्रवार को मानसून के मानक के अनुकूल बारिश नहीं हो सकी. यह पूर्व मानसून की बारिश थी। हालांकि शनिवार को मानसून के सूबे में दस्तक देने के प्रबल आसार हैं. यह बिहार की ओर झारखंड के रास्ते अगले कुछ घंटे में आगे बढ़ेगा.मौसमविदों के अनुसार बागडोगरा में मानसून का आगमन समय से दो से तीन दिन पूर्व हुआ लेकिन वहां आकर 24 से 48 घंटों के लिए ठिठक गया था. लेकिन बंगाल की खाड़ी क्षेत्र में बने प्रभावी चक्रवाती परिसंचरण और राज्य भर में सतह से नौ किमी ऊपर तक पूर्वा हवा का प्रभाव बनने से राज्य में मानसून के आगमन की राह तैयार हुई है. ये दोनों परिस्थितियां मानसून की धारा को उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ाएंगी और समय से पूर्व 12 जून को सूबे में मानसून की दस्तक होगी.

13 जून को यह राज्य के कुछ भागों में प्रसार पाएगा. बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवाती परिसंचरण अगले 24 घंटे में और भी प्रभावी हो सकता है, जिससे राज्य में 13 जून को बारिश की तीव्रता बढ़ सकती है और कुछ जगहों पर भारी बारिश की स्थिति भी बन सकती है. 15 जून तक सूबे में बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. सूबे में अगले 24 से 48 घंटे तक वज्रपात की आशंका है. लोगों को सचेत रहने की चेतावनी जारी की गई है. जून में सूबे में सामान्य से अधिक बारिश की संभावना है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.