सिटी पोस्ट लाइव: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज राजधानी पटना की सड़कों पर निकले. इस दौरान उन्होंने पूरी राजधानी का जायजा लिया. वहीं, उन्होंने इसके बाद लोगों से अपील भी की है. उन्होंने ट्विटर के जरिये कहा कि, “आज पटना शहर में कुछ इलाकों का भ्रमण किया। देखा कि कई लोग अभी भी मास्क नहीं पहन रहे हैं। लोगों की इस चूक से कोरोना संक्रमण बढ़ सकता है। बिहारवासियों से अपील है कि मास्क अवश्य लगाएं और 2 गज की दूरी बनाए रखें।”
आज पटना शहर में कुछ इलाकों का भ्रमण किया। देखा कि कई लोग अभी भी मास्क नहीं पहन रहे हैं। लोगों की इस चूक से कोरोना संक्रमण बढ़ सकता है। बिहारवासियों से अपील है कि मास्क अवश्य लगाएं और 2 गज की दूरी बनाए रखें।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) June 10, 2021
बता दें कि, कोरोना के केस में कमी आने के बाद सूबे में अनलॉक की घोषणा कर दी गयी है. वहीं, कैबिनेट मंत्रियों के अपने क्षेत्र में भ्रमण करने पर जो पाबंदी लगायी गयी थी, उसे भी खत्म कर दिया गया है. लेकिन, इसके साथ ही नीतीश कुमार ने लॉकडाउन खत्म करने के बावजूद लोगों से एहतियात बरतने की बात कही थी. साथ ही कई गाइडलाइन्स के साथ ही अनलॉक की घोषणा की थी. वहीं, अब उन्होंने एक बार फिर से लोगों से कोरोना को लेकर यह बड़ी अपील कर दी है.
यह भी बता दें कि, इससे पहले नीतीश कुमार लॉकडाउन का ऐलान करने से पहले भी पटना की स्थिति का जायजा लेने के लिए निकले थे. जिसके बाद उन्होंने सड़कों पर कोरोना के गाइडलाइन्स की लोगों द्वारा धज्जियां उड़ाते हुए देखा. वहीं, कोरोना की भयावह स्थिति को देखते हुए नीतीश कुमार ने सूबे में लॉकडाउन की घोषणा की थी. नतीजन अब कोरोना के केस में कमी पायी गयी.
Comments are closed.