सिटी पोस्ट लाइव: मौसम विभाग द्वारा सूबे के कुछ जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. मौसम विभाग द्वारा पटना समेत अन्य 7 जिलों में अलर्ट जारी किया है. उन जिलों में पटना, वैशाली, बक्सर, रोहतास, कैमूर, नवादा, बांका शामिल हैं. इन सभी जिलों में हल्की वज्रपात, बिजली के साथ बारिश की संभावना जताई गयी है. साथ ही 30-40 किलोमीटर की रफ़्तार से हवा चलने का भी अनुमान लगाया गया है.
बता दें कि, बिहार में अगले 48 घंटो में मानसून प्रवेश करने की सम्भावना जताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, पश्चिम बंगाल से होते हुए पूर्णिया के रास्ते मानसून बिहार में प्रवेश करेगा. बिहार के जिलों में मानसून प्रवेश करने की संभावना 15 जून तक बताई गई थी पर मौसम के रुख के मुताबिक मौसम विभाग का कहना है कि अगले 48 घंटों में ही मानसून बिहार प्रवेश कर सकता है.
Comments are closed.