सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में कोरोना के संक्रमण की रफ़्तार कम हो जाने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को अनलॉक करने का ऐलान किया है. वहीं, नीतीश कुमार की कैबिनेट में एक बड़ा फैसला लिया गया है. दरअसल, बिहार में लॉकडाउन के दौरान मंत्रियों को अपने क्षेत्र में भ्रमण करने पर पाबंदी लगा दी गयी थी. नीतीश कुमार ने किसी भी क्षेत्र के मंत्रियों को घर से नहीं निकलने को लेकर कड़े निर्देश दिए थे.
लेकिन, अब उन पाबंदियों को हटा दिया गया है. कैबिनेट के मंत्री अब अपने क्षेत्र में निकल कर इलाकों का जायजा ले सकते हैं. वे अपने क्षेत्र में निकल कर भ्रमण कर सकते हैं. दरअसल, कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को अपने क्षेत्र से बाहर निकलने पर पाबंदी लगायी थी. साथ ही कई ऐसे भी खबर सामने आ रहे थे कि कई मंत्री बाहर निकल रहे हैं. अपने क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं और यहां तक कि कई कार्यक्रमों में शामिल भी हो रहे हैं. जिसके बाद कैबिनेट विभाग ने उन्हें बाहर नहीं निकलने को लेकर निर्देश जारी किया था.
Comments are closed.