City Post Live
NEWS 24x7

रोहतास पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, दस वर्षों से फरार कुख्यात नक्सली निवास सिंह गिरफ्तार

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : जिले के पहाड़ी एवं मैदानी क्षेत्रों में एसएसबी व जिला पुलिस के द्वारा लगातार कंबाइंड ऑपरेशन के चलाई जा रही है उसी दौरान पुलिस अधीक्षक आशीष भारती को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि सासाराम प्रखंड के आस पास नक्सली छुपे हुए । उनके द्वारा इसका सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु सहायक समादेष्टा, एस०एस०बी० कैम्प नौहट्टा अभिषेक कुमार के नेतृत्व में उनकी टीम एवं थानाध्यक्ष, नौहट्टा सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी / कर्मी को सासाराम नगर थानान्तर्गत सासाराम प्रखण्ड के पास भेजा गया, जहाँ से निवास सिंह उर्फ संजीव पिता बुधन सिंह उर्फ बुधन साकिन कुसुडीह, थाना-सासाराम नगदरिगाँव, जिला-रोहतास को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के गिरफ्त में आये नक्सली के भय से क्षेत्र में दहशत व्याप्त था।

वर्ष 2011 में नक्सली निवास सिंह एवं उनके सहयोगियों के द्वारा नौहट्टा थानान्तर्गत ग्राम नीमहत के बुधन राम राजवंशी पिता स्व० विसुन राम राजवंशी से लेवी की माँग की गई थी। इस संबंध में नौहट्टा थाना कांड सं0-20 / 2011, दिनांक 17.04.2011, भा0द0वि0 विभिन्न धाराओं में एवं 17 सी.एल.ए.एक्ट दर्ज है। इस काण्ड में नक्सली निवास सिंह के विरुद्ध वारंट निर्गत था जिसमें वे फिरार चल रहा था। रोहतास जिला में गंभीर काण्डों / उग्रवादी कांडों के फिरार / वाँछित अपराधकर्मियों की गिस्तारी हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

नक्सलियों के द्वारा दिनांक 05.06.2021 से 11.06.2021 तक “जन पितुरी सप्ताह मनाया जा रहा है। उक्त परिपेक्ष्य में विशेष सतर्कता बरतते हुए नक्सलियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा था। पुलिस द्वारा गिरफ्तार नक्सली का अन्य आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है । रोहतास पुलिस मुख्यालय डेहरी-ऑन -सोन स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आज एक प्रेस वार्ता में एस.पी. आशीष भारती ने ब्बताया कि नक्सलियों के द्वारा दिनांक 5 -06-2021 से 11-6-2021 तक जन पितूरी सप्ताह मनाया जा रहा है इसी के मद्देनजर एसएसबी व जिला पुलिस नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही है।

बताया कि इसी दौरान सूचना मिली की फरार नक्सली शहरी क्षेत्रो में अपने संगठन को मजबूत करने के प्रयास में लगे हुए है इसी सूचना पर कार्रवाई करते हुए फरार नक्सली निवास सिंह उर्फ संजीव को विशेष टीम ने गिरफ्तार किया है । साथ ही उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सली पर वर्ष 2011 में नौहट्टा थाना के नीमच गांव के बुधन राम राजवंशी से लेवी की मांग की गई थी इस संबंध में नोहटा थाना में कांड दर्ज है जिसमें वह फिरार चल रहा था । टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी बल को पुरस्कृत किया जा रहा है।

रोहतास से विकाश चंदन की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.