City Post Live
NEWS 24x7

स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह में ढील मिलने पर सावधानियां बनाये रखने की जरुरत: मुख्यमंत्री

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि धीरे-धीरे राज्य के जनजीवन को सामान्य करने पर विचार चल रहा है, लेकिन सभी से आग्रह है कि स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह में ढील मिलने या पाबंदियों में कुछ छूट मिलने के बाद भी सावधानी और सतर्कता बरतने की जरुरत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह में जब ढील मिलेगी, तो लोगों का आवागमन तेजी से बढ़ेगा, ऐसी स्थिति में और भी सजग और लोगों को जागरूक रहने की आवश्यकता है, ताकि संक्रमण का फैलाव ना हो।

उन्होंने कहा कि यह सभी जानते है कि कोरोना संक्रमण का फैलाव एक-दूसरे के संपर्क में आने से ही तेजी से बढ़ता है, इसलिए सामाजिक दूरी का पालन कैसे हो, इस पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है। हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य के विभिन्न जिलों और प्रखंडों की स्थिति अलग-अलग है, और उस क्षेत्र की समस्या का समाधान कैसे बेहतर तरीके से हो, इसके लिए स्थानीय जिला प्रशासन भी अपने स्तर से कदम उठाने पर विचार करें।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.