City Post Live
NEWS 24x7

तेज आंधी और बारिश ने अररिया में मचाई तबाही, कई घर क्षतिग्रस्त, पेड़ गिरने से बच्ची की मौत.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की रजधानी पटना में भले शनिवार को आसमान साफ़ रहा लेकिन कई जिलों में शनिवार को दोपहर बाद आई तेज आंधी और बारिश ने जमकर तबाही मचाई. अररिया जिला मुख्यालय समेत हड़ियाबाड़ा, सिमराहा और कई अन्य गांवों में धूलभरी तेज आंधी के कारण दर्जनों परिवार के घरों की छत उड़ गईं. कई लोगों के घर पेड़ टूटकर गिरने की वजह से क्षतिग्रस्त हो गए. फोरलेन सड़क के किनारे लगे छह से अधिक पेड़ जड़ से उखड़ गए. वहीं, हड़ियाबाड़ा गांव में पेड़ के चपेट में आने से दस साल की बच्ची की मौत हो गई.

जिला मुख्यालय से सटे हड़ियाबाड़ा और सिमराहा में तेज हवा ने भारी तबाही मचाई. यहां दो सौ से अधिक घरों के छत उड़ गए. वहीं ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर के तहत बने फोरलेन सड़क के किनारे लगे दर्जनों पेड़ जड़ से उखड़ गए, जिस कारण एक घण्टे से अधिक समय तक के लिए फोरलेन पर आवगमन भी प्रभावित हो गया. वहीं, हड़ियाबाड़ा गांव में पेड़ टूट गया, जिसके चपेट में आने से मोहम्मद आसिफ की दस साल की बच्ची नगमा की मौत हो गई.

ग़ौरतलब है कि मानसून आने से पहले आनेवाले तूफ़ान ने देश भर में तबाही मचाई है.इस तूफ़ान के असर से बिहार झारखण्ड में भी भारी नुकशान हुआ है.मौसम विभाग ने शनिवार को भी तेज आंधी पानी की भविष्यवाणी की थी.राजधानी पटना में तो कोई असर नहीं पड़ा लेकिन अररिया जिला समेत सिमांचल के कई ईलाकों में शनिवार को तेज आंधी और बारिश आई.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.