सिटी पोस्ट लाइव: बेगूसराय जिले में सड़क दुर्घटना में घायल मजदूर की मौत इलाज के दौरान हो गयी. जिसके बाद मुआवजे की मांग को लेकर लोगों ने बरौनी फर्टिलाइजर गेट पर शव के साथ धरना दिया. दरअसल, एफसीआई ओपी के बरौनी फर्टिलाइजर गेट पर 10 दिन पूर्व रूपनगर निवासी उमाशंकर चौधरी फर्टिलाइजर में काम करने जा रहे थे. तभी फर्टिलाइजर गेट पर ट्रक ने उन्हें ठोकर मार दी. गंभीर रूप से घायल उमाशंकर सिंह का इलाज के दौरान देर रात मौत हो गई.
मजदूर की मौत के बाद मजदूर यूनियन के लोग और ग्रामीणों के द्वारा शव के साथ फर्टिलाइजर गेट पर धरना दिया जा रहा है. यूनियन की मांग है कि पूर्व में मजदूर की मौत पर साढ़े 9 लाख रुपए मुआवजे के तौर पर परिजनों को दी गई थी. वहीं, मुआवजा मृतक उमाशंकर सिंह के परिजनों को भी दिया जाए. इसी मांग को लेकर शव के साथ लोग धरना दे रहे हैं. फिलहाल, एलएनटी कंपनी के अधिकारियों के साथ यूनियन की वार्ता हो रही है. साथ ही शव के साथ लोग धरना पर बैठे हुए हैं.
बेगूसराय से जीवेश तरुण की रिपोर्ट
Comments are closed.