City Post Live
NEWS 24x7

मुख्य पार्षद ने विधायक को ही दे डाली नसीहत, कहा-रखें समझदार सलाहकार

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : नगर परिषद डेहरी डालमियानगर के मुख्य पार्षद पर स्थानीय विधायक द्वारा गलत जाति बनवा कर मुख्य पार्षद बनने का आरोप लगाने का खंडन करते हुए मुख्य पार्षद विशाखा सिंह ने विधायक को ही सलाह दे डाली। कहा- विधायक को समझदार व पढ़े लिखे सलाहकारों को अपने साथ रखें। बता दें कि राजद के वर्तमान डेहरी विधानसभा से चुने गए विधायक फते बहादुर सिंह ने डेहरी/ डालमियानगर नगर परिषद की मुख्य पार्षद विशाखा सिंह पर यह आरोप लगाया है कि अति पिछड़ा जाति का गलत प्रमाण पत्र बनवा कर पिछले 4 वर्षो से मुख्य पार्षद के पद पर काबिज हैं।

 विधायक फते बहादुर सिंह ने इसको लेकर जिलाधिकारी रोहतास धर्मेंद्र कुमार को भी पत्र लिखा है। जिसमें उल्लेख किया गया कि मुख्य पार्षद विशाखा सिंह ने गलत जाति प्रमाण पत्र बनाकर पार्षद का चुनाव लड़ा और जितने के बाद वह मुख्य पार्षद बन गई। वही जब मुख्य पार्षद विशाखा सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहां की विधायक जी को कुछ जानकारी नहीं है और ना ही उनके सलाहकारों को किसी तथ्यों की जानकारी है। उन्होंने बताया कि मैं महाराष्ट्र की रहने वाली हूँ लेकिन मेरी शादी डेहरी ऑन सोन में हुई है ,मैंने नगर परिषद चुनाव के वक़्त महाराष्ट्र के डॉक्यूमेंट के आधार पर ही मैंने डेहरी अंचल से अपना जाति प्रमाण पत्र बनवाया जो पूरी तरह से जायज और वैद्य है।

उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान सारी प्रक्रिया एवं कागजात जिला अधिकारी, अनुमंडलाधिकरी एवं अंचलाधिकारी तक से होकर गुजरती है तो क्या विधायक जी इन अधिकारियों से भी ज्यादा बुद्धिमान है या वह यह साबित करना चाहते हैं कि ये सभी अधिकारी इन से कम बुद्धिमान है। मुख्य पार्षद ने कहां की डिहरी में नगर परिषद द्वारा विकास का कार्य तेज़ी से हो रहे हैं और वर्तमान विधायक इस कार्य में अड़ंगा लगा रहे हैं। उनकी मंशा पूरी नहीं करने दी जाएगी और डिहरी का विकास भी नहीं रुकने दिया जाएगा।

साथ ही उन्होंने बताया कि पूर्व में भी उनके इस तरह का आरोप विरोधियों ने लगाए थे ,बाद में मामले को लोकायुक्त में भी ले गए थे लेकिन वहाँ मामला खारिज हो गया था. विधायक द्वारा शिकायत पत्र को लेकर जब हमारे संवाददाता ने रोहतास जिला अधिकारी धर्मेंद्र कुमार से सम्पर्क करने प्रयत्न किया तो प्रभारी जिलाधिकारी (डीडीसी रोहतास) सुरेंद्र प्रसाद ने डेहरी विधायक के लिखित शिकायत को लेकर अनभिज्ञता जताई और उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी स्वयं जिला अधिकारी ही दे सकते हैं जो फिलहाल छुट्टी पर है।

रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.