City Post Live
NEWS 24x7

दुकान में सो रहे दुकानदार की अपराधियों ने की निर्मम हत्या, आक्रोशितों ने किया हंगामा

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव: गया जिले परैया थाना क्षेत्र के कष्ठा में एक व्यवसायी की दुकान के अंदर बीती रात हत्या कर दी गयी. जिसकी सूचना सुबह उस समय मिली जब ग्राहक दुकान में सामान खरीदने पहुंचे. जिसके बाद ग्राहकों ने दुकानदार के बेटे प्रभाकर उर्फ हनुमान को फ़ोन किया और दुकान बंद रहने का कारण पूछा. जिसपर उसने अपने पिता के रात में दुकान में सोने की बात कही. लोग दुकान का दरवाजा पीटते रहे लेकिन जब दुकान नहीं खुली तो सूचना के बाद पहुंचे स्वजनों की सहायता से दुकान में प्रवेश कर अंदर से लोहे का दरवाजा खोला गया.

जिसके बाद सभी ने पाया कि 55 वर्षीय दिनेश साव का शव बिस्तर पर लहूलुहान होकर पड़ा हुआ है. दुकानदार का सिर बुरी तरह से कुचला पड़ा है. जिसके सामने बिखरा सामान व दीवार पर खून के छींटे पड़े हुए हैं. कष्ठा स्टेशन से महज दो सौ मीटर पहले निजी भवन में सोए दुकानदार की हत्या की सूचना के बाद सैकड़ों की संख्या में आस पड़ोस के ग्रामीण घटना स्थल पर इकट्ठा हो गए. वहीं सूचना के बाद पहुंचे थाना अध्यक्ष फहीम आजाद खान ने भी घटनास्थल की शिनाख्त पुलिस पदाधिकारी व जवानों के साथ मिलकर की, लेकिन कहीं से कोई साक्ष्य नहीं मिला.

इधर, घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने गया परैया सड़क को जाम कर दिया. ग्रामीणों द्वारा हत्या की उच्च स्तरीय जांच व मुआवजे की मांग प्रशासन से रखी. जबकि, जिला से आये डॉग स्क्वायड ने पूरे घटना स्थल का मुआयना किया, लेकिन किसी तरह का कोई सुराग नहीं मिलने से निराशा हाथ लगी. इधर, आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा सड़क पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया. स्वजनों के अनुसार व्यवसायी का पैतृक घर डुमरा है.

कष्ठा स्थित दुकान में प्रतिदिन पिता पुत्र में कोई एक सोता था. बुधवार रात को 35 वर्षीय पुत्र अपने पिता को खाना खिलाकर आठ बजे रात में गांव लौट गया. जिसके बाद घटना को अंजाम दिया गया है. सिर में गोली मारने या किसी हथियार से कुचलकर हत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु गया ले जाया गया. सूचना के बाद पहुंचे गुरुआ विधायक ने पीड़ित स्वजनों को पारिवारिक लाभ योजना से बीस हजार का चेक प्रदान किया.

                                                                                                                                          गया से जितेन्द्र कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.