सिटी पोस्ट लाइव : पटना विश्वविद्यालय के पूर्व VC को लोग श्रधांजलि देने लगे, जिसके बाद उन्हें खुद सामने आकर कहना पड़ा की अभी मैं जिंदा हूं। मेरी मौत की खबर बस एक अफवाह है। दरअसल किसी शिक्षक ने विश्वविद्यालय टीचर्स व्हाट्सएप ग्रुप पर पूर्व कुलपति के आकस्मिक निधन की ख़बर डाल दी। जिसके बाद देखते ही देखते बिना सत्यता की जांच किए ही श्रद्धांजलि देने वालों का सिलसिला शुरू हो गया. व्हाट्सएप ग्रुप से लेकर फेसबुक के माध्यम से पीयू के बड़े अधिकारियों ने भी अपनी संवेदना जाहिर कर दी. मैसेज लगातार आता रहा.
गौरतलब है कि इस ग्रुप में पटना विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर रास बिहारी सिंह भी शामिल हैं. उन्होंने पूर्व कुलपति शंभूनाथ सिंह के मोबाइल पर फोन किया. हालांकि, दो बार रिंग होने के बावजूद उधर से कोई रिस्पांस नहीं मिला. लेकिन कुछ देर के बाद शंभूनाथ सिंह ने खुद फोन कर बात की और बताया कि वे जीवित हैं और दिल्ली में हैं.
शंभूनाथ सिंह ने जानकारी दी कि कुछ लोग पटना में उनके निधन की खबर फैला रहे हैं. काफी लोग उन्हें तब तक कॉल कर चुके थे. पूर्व कुलपति से बात करने के बाद प्रोफेसर रासबिहारी सिंह ने ग्रुप पर मैसेज किया कि ऐसी गलत सूचना प्रसारित करने से पहले सत्यता की जांच जरूर कर ली जाए. दरसअल ये सारी घटना इसलिए भी हुई क्योंकि कोरोना के चलते इतने शिक्षक और प्रोफेसरों की मृत्यु हुई कि लोग खुद कन्फ्यूजन में हैं। जिसका परिणाम है कि हर वो शख़्स जो लंबे समय से संपर्क में नहीं है या कोई झूठी अफवाह, कि आकस्मिक निधन हो गया। इस बात पर विश्वास कर लेते हैं।
Comments are closed.