City Post Live
NEWS 24x7

बिहार में कंट्रोल में कोरोना, पटना समेत पुरे राज्य में मिले 1475 मरीज.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में कोरोना का संक्रमण पूरी तरह से नियंत्रण में आ गया है.सरकार दावे के अनुसार संरमण तो बहुत कम हुआ ही है साथ ही  मौत के आंकड़ों में भी कमी देखी जा रही है. राज्य में पिछले 24 घन्टे में जहां कोरोना के 1475 मरीज मिले हैं. एक्टिव केस की संख्या भी घटकर अब 18377 तक पहुंच गई है.पटना के अलावे बिहार के सभी 37 जिलों में 100 से कम कोरोना केस मिले हैं. पटना में 161 मरीज, अररिया में 63, बेगूसराय में 58, कटिहार में 63, खगड़िया में 38, सीवान में 44, सुपौल में 81, वेस्ट चम्पारण में 60, मधुबनी में 70, मुजफ्फरपुर में 81, नालन्दा में 84, पूर्णिया में 61, समस्तीपुर में 42, मधेपुरा में 50 और किशनगंज में 36 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है.

बिहार में कोरोना से मौत का आंकड़ा भी नीचे आ रहा है. राज्य में 24 घन्टे में 52 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. 4130 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. जिस तरह से बिहार के संक्रमण दर में तेजी से गिरावट हो रही है वहीं रिकवरी रेट में तेजी से वृद्धि हो रही है. राज्य में रिकवरी रेट बढ़कर 96.67 प्रतिशत तक पहुंच गया है. हालांकि संक्रमण में कमी आने के बाद भी सरकार की तरफ से सैम्पल जांच में कमी नहीं कि गई है और 24 घन्टे में कुल 100494 सैम्पल्स की जांच हुई है.

लॉकडाउन की वजह से संक्रमण में कमी आई है.आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सहजानंद सिंह के अनुसार समय रहते बिहार में सरकार ने लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया जिसके कारण हालात नियंत्रित हुई है. डॉ सहजानंद सिंह ने फिर से सरकार से मांग की है कि जब तक कोरोना संक्रमण खत्म नहीं हो जाता और पॉजिटिव मरीजों की संख्या में कमी नहीं आए तब तक सख्ती जरूरी है.गौरतलब है कि आज होनेवाली आपदा प्रबंधन विभाग की बैठक में लॉकडाउन को आगे बढाने पर फैसला हो सकता है.सूत्रों के अनुसार एक सप्ताह तक लॉडाउन का आगे बढना लगभग तय है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.