City Post Live
NEWS 24x7

बेगूसराय : दामाद ने ही पूरे परिवार को कमरे में बंद कर लगा दी आग, सास और बेटी की मौत

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में पति पत्नी के आपसी रंजिश की वजह से पति ने अपने ससुराल में पूरे परिवार को कमरे में बंद कर दिया तथा आग लगा दी, जिससे आरोपी के सास एवं उसकी पुत्री की मौत हो गई ,वहीं पत्नी समेत तीन अन्य लोग अभी भी जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। पूरा मामला गरहारा थाना क्षेत्र के गढ़हारा वार्ड 11 की है । फिलहाल घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति मोहम्मद मुख्तार मौके से फरार है एवं पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है । बताया जा रहा है कि गड़हारा वार्ड 11 निवासी मोहम्मद मुख्तार की शादी स्थानीय महिला हलीमा खातून से हुई थी ।

4 वर्ष पूर्व हलीमा खातून एवं मोहम्मद मुख्तार के बीच तलाक हो गया था । तलाक के बाद हलीमा खातून अपने मायके में अपने बच्चों को लेकर अपनी मां सलीमा खातून के साथ रहती थी । इस दौरान मोहम्मद मुख्तार के द्वारा लगातार इन लोगों को जान से मारने की धमकी दी जाती थी लेकिन तलाक हो जाने की वजह से मोहम्मद मुख्तार की बातों को हलीमा खातून ने कभी तरजीह नहीं दी और ना ही उसकी धमकी से डरी। लेकिन बीती रात तकरीबन 3:00 बजे सुबह में मोहम्मद मुख्तार अपने ससुराल पहुंचा और घर में जब सब लोग सो रहे थे तब बाहर से उसने जंजीर लगा दिया एवं दरवाजे पर बहुत सारा ईंट रखकर और मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा दी ।

जब तक पड़ोसी कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था और पूरे परिवार को अपनी चपेट में ले लिया । आनन-फानन में स्थानीय लोगों के द्वारा दरवाजे को तोड़ा गया और सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां आरोपी मोहम्मद मुख्तार की सास सलीमा खातून कि आज सुबह ही मौत हो गई जबकि मोहम्मद मुख्तार के पुत्री आसमा खातून की इलाज के क्रम में आज दोपहर मौत हो गई । पुलिस ने बताया कि पति मोहम्मद मुख्तार के द्वारा ही घटना को अंजाम देने की बात सामने आ रही है क्योंकि मौका ए वारदात से मोहम्मद मुख्तार की साइकिल एवं चप्पल भी बरामद किया गया है ।

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.