सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में एक जून के बाद भी लॉकडाउन जारी रह सकता है. आज आपदा प्रबंधन की बैठक के बाद लॉकडाउन के एक्सटेंशन के बारे में औपचारिक रूप से एलान हो सकता है. गृह विभाग ने इसको लेकर विभिन्न जिलों के डीएम का फीडबैक लिया है. सूत्रों के अनुसार, कई विभागों के प्रधान सचिव व मंत्रियों ने भी लॉकडाउन को जारी रखने पर अपनी सहमति जताई है. ज्यादा संभावना इसी बात की है कि सरकार सभी डीएम के सुझाव को अनुरूप लॉकडाउन को धीरे-धीरे .
सूत्रों के अनुसार, आपदा प्रबंधन समूह की बैठक कल सोमवार को हो सकती है, जिसमें लॉकडाउन को लेकर फैसला लिया जाएगा. हालांकि यह तय माना जा रहा है कि लॉकडाउन अचानक नहीं हटाया जाएगा. जरूरी व अनिवार्य सेवाओं का दायरा बढ़ाते हुए धीरे-धीरे अनलॉक की प्रक्रिया अपनाई जाएगी. अफसरों का मानना है कि लॉकडाउन को अचानक खत्म करने से कोरोना संक्रमण के मामलों में फिर से वृद्धि हो सकती है. लॉकडाउन के कारण बड़ी मुश्किल से राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले काबू में आए हैं. लॉकडाउन से पहले हर दिन करीब 15 हजार नए कोरोना संक्रमित मिल रहे थे जो अब घटकर 1500 से भी कम हो गए हैं. शनिवार को महज 1491 नए मामले सामने आए हैं.
Comments are closed.