City Post Live
NEWS 24x7

गया : मूसलाधार बारिश से शहरी और निचले इलाकों में जलजमाव, कोविड अस्पताल बना तालाब

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : जिले में यास तूफान का असर देखने को मिल रहा है. यास तूफान के कारण हुई भारी बारिश के कारण जिले के शहरी और निचले इलाकों में जलजमाव हो गया है, वहींं कोविड- 19 अस्पताल के रूप में घोषित अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में भी पानी घुस गया है. यहां के सड़के तालाब बन चुकी है. अस्पताल में पानी इस कदर भर गया है कि एक एम्बुलेंस जलजमाव वाले पानी मे घण्टो फंसा रहा.

दरअसल यास तूफान के कारण जिले में पिछले 24 से भी ज्यादा मूसलाधार बारिश हो रही है. इतनी अधिक बारिश होने से कोविड अस्पताल अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कोविड वार्ड में जाने के लिए लोगों को रातों रात बनी तालाब से होकर जाना पड़ रहा है. कोविड वार्ड जाने के लिए लोगों को चारपहिया वाहन का प्रयोग करना पड़ रहा है.

हालांकि अस्पताल प्रशासन ड्रेनेज सिस्टम को ठीक कराने की बात कह रहा है। हालांकि गया नगर निगम और अस्पताल प्रशासन मेडिकल कॉलेज से पानी निकालने की कोशिश कर रहे हैं। कर्मचारियों ने बताया कि इस वार्ड में पानी की निकासी के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई थी। जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है.

गया से जितेन्द्र कुमार की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.