City Post Live
NEWS 24x7

पटना के इलाकों में जल-जमाव को लेकर तेजस्वी ने बीजेपी के साथ मतदाताओं पर भी किया कटाक्ष

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में इन दिनों कोरोना महामारी फैली हुई है तो वहीं यास तूफ़ान की वजह से राजधानी पटना में फिर से जलजमाव की समस्या उत्पन्न  हो गई है. इसे लेकर तेजस्वी यादव ने बीजेपी के विधायक, सांसद, मंत्री के साथ मतदाताओं पर भी कटाक्ष कर दिया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जल-जमाव का कारण विपक्ष है, क्योंकि 16 वर्षों से बिहार में NDA की सरकार है. उन्होंने कहा कि जहां 35 वर्षों से जल-जमाव की समस्या है, वहां के जनप्रतिनिधि बीजेपी के विधायक, सांसद, मंत्री और उपमुख्यमंत्री रह चुके हैं. यही नहीं उन्होंने आगे कहा कि इन क्षेत्रों के मतदाता सबसे ज्यादा शिक्षित हैं, लेकिन फिर भी वे जाति-धर्म के आधार पर चुनाव करते हैं. यानि उन्होंने सीधा कहा है कि बीजेपी को चुनेंगे तो नर्क में रहना ही पड़ेगा.

बता दें चक्रवाती तूफान यास के कारण राजधानी पटना के  कई इलाकों में जलजमाव की समस्या खड़ी हो गई है. लगातार हो रही बारिश के कारण जल निकासी का भी काम नहीं हो पा रहा है. राजधानी के लालजी टोला और उसके आसपास भारी जलजमाव है. गलियों और मुहल्लों में घुटनो तक पानी भर चुका है. पटना के राजबंशी नगर के कई इलाकों में जल जमा हो गया है, लोगों को घरों से निकलने में काफी परेशानी हो रही है. वहीं कई निचले इलाकों में घरों में भी पानी चला गया है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.