सिटी पोस्ट लाइव : यास चक्रवाती तूफान का असर बिहार में दिखाई दे रहा है.बिहार आते आते तूफ़ान की रफ़्तार बहुत कम हो चुकी है लेकिन वो भी बिहार में अपना असर दिखाने में कामयाब हुई है. पिछले दो दिनों से चक्रवाती तूफान यास के कारण राजधानी सहित राज्य भर में तेज हवाएं चल रही हैं और तेज बारिश भी हो रही है. यास के कारण राजधानी सहित राज्य भर में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है.यास का असर हवाई, रेल और सड़क मार्ग पर भी हुआ है. राजधानी में कई जगह तेज हवाओं से पेड़ो के टूट कर गिरने से भी यातायात बाधित हुआ है.
.पटना (Patna) में पिछले करीब 20 घंटे से हो रही बारिश ने सरकारी दावों की ल खोल दी है. कई इलाको में जलजमाव हो गया है. लगातार हो रही बारिश के कारण जल निकासी का भी काम नहीं हो पा रहा है. राजधानी के लालजी टोला और उसके आसपास भारी जलजमाव है. गलियों और मुहल्लों में घुटनो तक पानी भर चुका है. पटना के राजबंशी नगर के कई इलाकों में जल जमा हो गया है, लोगों को घरों से निकलने में काफी परेशानी हो रही है. वहीं कई निचले इलाकों में घरों में भी पानी चला गया है.
पटना का गर्दनीबाग,राजेंद्र नगर ,कंकरबाग जैसे कई मोहल्ले का इलाका पूरी तरह से जलमग्न हो गया है. लोगों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. बीच सड़क पर कई जगह मेनहोल खुले हुए हैं और गड्ढे हैं जिससे कई लोग गिरे हैं और जख्मी भी हुए हैं. अभी तक नगर निगम का तरफ से पानी निकाले जाने का कोई उपाय नहीं किया गया है और अब स्थिति यह है कि लोग के घर में भी पानी घुसना शुरू हो गया है.पटना के पत्रकार नगर, हनुमान नगर सहित आस पास के कई मोहल्लों में भारी बारिश के कारण जलजमाव हो गया है.
Comments are closed.