City Post Live
NEWS 24x7

बारिश के पानी से पटना का यह अस्पताल बना स्विमिंग पूल, पानी में तैरती रही दवाइयां

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : यस चक्रवाती तूफ़ान का असर बिहार में देखने को मिल रहा है. राज्य के कई जिलों में लगातार हो रही बारिश और आंधी ने जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया. कई कच्चे मकान ध्वस्त हो गए तो कई बड़े-बड़े पेड़ उखड़कर जमीन पर गिर गए. वहीं राजधानी पटना में हुई बारिश ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी. बारिश के पानी ने अस्पताल को स्विमिंग पूल में बदल दिया. जहां दवाइयां पानी में तैरती दिखी. मामला राजधानी पटना के जय प्रभा अस्पताल का है. बारिश का पानी अस्पताल में घुसने से पूरा अस्पताल ही जलमग्न हो गया.

बता दें राजधानी पटना में गुरुवार शाम से झमाझम बारिश शुरू होने की वजह से लोग  जलजमाव की आशंका से सहम गए हैं. जलजमाव से सबसे अधिक प्रभावित रहने वाले इलाकों कंकड़बाग कॉलोनी और राजेंद्रनगर से कदमकुआं तक देर रात तक स्थिति ठीक रही. लेकिन, निचले इलाकों में पानी भरने लगा. इन इलाकों से पानी निकालने के लिए पंप की व्यवस्था की गई है. नगर निगम का दावा है कि पानी रुकते ही इन इलाकों से पानी निकाल दिया जाएगा.

डीएम ने निगम के अधिकारियों को नाला की सफाई के बाद निकाली जाने वाली गाद को तत्काल हटाने का निर्देश दिया. नगर विकास विभाग ने पटना के सभी संप हाउस पर जूनियर इंजीनियर से लेकर चीफ इंजीनियर तक की तैनाती की गई है. उन्हें स्पष्ट कहा गया है कि अगले दो-तीन दिन तक किसी भी सूरत में कहीं जलजमाव नहीं होना चाहिए. प्रधान सचिव के निर्देश पर सभी पंपिंग स्टेशनों पर तैनात अधिकारियों और कर्मियों का नाम और नंबर भी लगाया जा रहा है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.