City Post Live
NEWS 24x7

बेगूसराय : लॉकडाउन उल्लंघन पर जिलाधिकारी हुए नाराज, जिले के सभी पदाधिकारियों को निर्देश

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने जिले में कोविड 19 संक्रमण के प्रसार को अवरूद्ध करने के उद्देश्य से विभिन्न स्तरों पर की जा रही कार्रवाई की दैनिक समीक्षा के क्रम में विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ बैठक की। बैठक में प्रमुख रूप से लाॅकडाउन का सख्ती से पालन नहीं किये जाने पर जिलाधिकारी खासा नाराज दिखे।

इस दौरान उन्होंने जिले के सभी पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया कि लाॅकडाउन की शेष अवधि में कोविड 19 के बढ़ते चेन को रोकने के लिए जारी दिशा निर्देश का सख्ती से पालन हो। ऐसा नहीं करने वाले किसी भी व्यक्ति, दुकानदार, संस्था, समारोह आयोजकर्ता पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इसके साथ उन्होंने वैक्सीनेसन के सफल कार्यक्रम को लेकर भी चिकित्सा पदाधिकारी को कई दिशा निर्देश दिये।

साथ ही उन्होंने इस दौरान जिले में कोविड 19 को लेकर चिकित्सा व्यवस्था, सामुदायिक रसोई,कोरोना से स्वस्थ हुए लोगों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।वहीं विडियो क्रांफ्रेंसिंग के दौरान सिविल सर्जन विनय कुमार झा,जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी गोपाल मिश्रा,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी भुवन कुमार,डीपीएम शैलेश चन्द्रा,डीपीसी प्रभात कुमार,डीएमईओ राजन सिन्हा, डब्ल्यूएचओ प्रतिनिधि गितिका शंकर आदि मौजूद थे।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.